Updated on: 07 February, 2024 02:30 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
29 सालों तक रमाबाई भीमराव अंबेडकर ने अपने पति बाबा साहेब का काफी साथ दिया था.
महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव दाभोल में रमाबाई भीमराव अंबेडकर का जन्म 7 फरवरी 1898 को एक गरीब दलित परिवार में हुआ था.
Ramabai Ambedkar Jayanti: महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव दाभोल में रमाबाई भीमराव अंबेडकर का जन्म 7 फरवरी 1898 को एक गरीब दलित परिवार में हुआ था. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रमाबाई भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया पर सीएम योगी ने एक पोस्ट जारी कर लिखा- `महिला सशक्तिकरण की आदर्श प्रतीक, सामाजिक समानता व सद्भाव की प्रबल पक्षधर, माता रमाबाई आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! सुशिक्षित एवं सक्षम समाज के निर्माण हेतु उनका योगदान हम सभी के लिए पाथेय है.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने इस श्रद्धांजलि के साथ रमाबाई भीमराव अंबेडकर की एक तस्वीर भी पोस्ट की है. यह पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. आप भी नजर डाले-
महिला सशक्तिकरण की आदर्श प्रतीक, सामाजिक समानता व सद्भाव की प्रबल पक्षधर, माता रमाबाई आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2024
सुशिक्षित एवं सक्षम समाज के निर्माण हेतु उनका योगदान हम सभी के लिए पाथेय है। pic.twitter.com/b7gTmRoxfT
आज सीएम योगी आदित्यनाथ त्रिपुरा के दौरे पर हैं. जहां पर वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी त्रिपुरा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा में हिस्सा लेंगे.
7 फरवरी 1898 को जन्मी रमाबाई भीमराव अंबेडकर ने पति बाबासाहेब अंबेडकर को काफी सपोर्ट किया था. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में उनका बड़ा हाथ था. 29 सालों तक रमाबाई ने अपने पति बाबा साहेब का काफी साथ दिया था. वह काफी लंबे समय तक बीमार थी. मई 1935 को रमाबाई का निधन हुआ.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT