Updated on: 20 May, 2025 06:46 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान को सबक सिखाया.
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो सौजन्य: मिड-डे)
कासगंज पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने `ऑपरेशन सिंदूर` के लिए पीएम मोदी और भारतीय सेना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान को सबक सिखाया. अगर हमारे पास मजबूत सेना नहीं होती तो पाकिस्तान जैसे दुश्मनों की मौजूदगी में देश के लोग कैसे सुरक्षित रहते. अब भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान हमारे एक भी नागरिक को परेशान करेगा तो उसे अपने अस्तित्व के लिए लड़ना होगा और आज पाकिस्तान दुनिया से गुहार लगा रहा है कि भारत उसे माफ कर दे. इसका कारण यह है कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए निरंतर काम किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने आगे कहा कि सेना ने पाकिस्तान को अपनी वर्दी की कीमत दिखा दी है. `ऑपरेशन सिंदूर` ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है. सेना ने पाकिस्तान को उसकी जगह दिखा दी है. अब पाकिस्तान दुनिया से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है. हमारी सेना में लोगों की रक्षा के लिए उनके घरों में घुसकर उन्हें मारने की क्षमता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कासगंज जिले में 724 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली समाजवादी पार्टी सरकार कानून के साथ खेल खेल रही थी. आंतरिक सुरक्षा में पुलिस की भूमिका होती है और 2017 से पहले कोई भी सुरक्षित नहीं था. उपद्रवियों ने पूरे राज्य में अशांति और तोड़फोड़ फैला दी थी. बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. लेकिन अब स्थिति बदल गई है. अब पुलिस माफिया की दुश्मन बन गई है. कासगंज में 724 करोड़ रुपये की विकास परियोजना का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें भगवान वराह की जन्मस्थली पर आने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि वह इस भूमि को नमन करते हैं. उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हमारी डबल इंजन सरकार यहां तेजी से विकास कार्य कर रही है.’’
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा बयान दिया जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री योगी ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना, प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी और सेना की बहादुरी को सलाम किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT