ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > `कांग्रेस की गारंटियां खुशहाली लाने का संकल्प...` राहुल गांधी का दावा

`कांग्रेस की गारंटियां खुशहाली लाने का संकल्प...` राहुल गांधी का दावा

Updated on: 19 March, 2024 09:47 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तेलंगाना व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी दी कि कांग्रेस कार्यसमिति की मंजूरी के बाद घोषणापत्र को जल्दी ही जारी किया जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी दी कि कांग्रेस कार्यसमिति की मंजूरी के बाद घोषणापत्र को जल्दी ही जारी किया जाएगा.

आगामी लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक का आयोजन हुआ. नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तेलंगाना व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी नेता पी चिदंबरम की अध्यक्षता में कांग्रेस घोषणापत्र समिति बनाई गई थी. कमेटी ने घोषणापत्र में व्यापक जन भागीदारी के लिए व्यापक संपर्क और संवाद किया, जिससे ये घोषणापत्र जनमानस की आवाज बन सका है. जो वादे कांग्रेस ने किए हैं, वो पूरे होंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी के नेतृत्व में 63 दिन चली भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि न्याय यात्रा से कांग्रेस देश का ध्यान जनता के असली मुद्दों पर खींच पाई. ⁠ये यात्रा राजनीतिक इतिहास में एक ऐसे प्रयास के रूप में दर्ज हो गई है, जो जनसंपर्क का सबसे बड़ा प्रयास है. इतनी लंबी पदयात्रा लंबे समय से किसी राजनेता ने नहीं की है, जिसे कोई चाहे तो भी नजरअंदाज नहीं कर सकता. खरगे ने कहा कि न्याय यात्रा में दो महीनों के दौरान उन्होंने और राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पांच स्तंभों- युवा, किसान, नारी, श्रमिक और हिस्सेदारी न्याय की घोषणा की. हर एक न्याय स्तंभ के अंतर्गत पांच गारंटियों के हिसाब से कांग्रेस ने कुल 25 गारंटियां दी हैं। ये सभी गारंटियां कांग्रेस के घोषणापत्र का हिस्सा हैं. 


कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी दी कि कांग्रेस कार्यसमिति की मंजूरी के बाद घोषणापत्र को जल्दी ही जारी किया जाएगा. घोषणापत्र जारी होने के बाद सभी वरिष्ठ नेताओं की बहुत अहम भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नेता इन सभी प्रमुख मुद्दों को पूरे देश में घर-घर तक पहुंचाने में प्रेरक की भूमिका निभाएं. सभी साथी जनता से जुड़े बुनियादी मुद्दों पर ही खुद को केंद्रित रखें. अगले पांच सालों के दौरान कांग्रेस की क्या नीति रहेगी, क्या कार्यक्रम होंगे और क्या प्राथमिकताएं होंगी, इस पर पुरजोर ढंग से अपनी बात कांग्रेस को रखनी है.


खरगे ने कहा कि देश बदलाव चाहता है. मौजूदा सरकार की गारंटियों का वही हश्र होने जा रहा है, जो वर्ष 2004 में भाजपा के इंडिया शाइनिंग नारे का हुआ था. इसके लिए कांग्रेस के हर गांव और शहर के कार्यकर्ता को उठ खड़ा होना होगा। कांग्रेस को घर-घर तक अपने घोषणापत्र को पहुँचाना होगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के पांच न्याय और 25 गारंटियों समेत पार्टी के घोषणापत्र पर गहन चर्चा हुई. कांग्रेस का घोषणापत्र और गारंटियां महज़ दस्तावेज नहीं, करोड़ों देशवासियों के साथ हुए संवाद से निकला रोडमैप है, जो रोजगार क्रांति और अधिकारपूर्ण भागीदारी के माध्यम से हर वर्ग का जीवन बदलने जा रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पांच न्याय का संकल्प लेकर किसानों, युवाओं, श्रमिकों, महिलाओं और वंचितों के बीच जाएगी और सीधे तौर पर लोगों के जीवन से जुड़े वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस की गारंटियां देशवासियों के जीवन में खुशहाली लाने का संकल्प हैं.  वहीं कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के उपरांत कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश, कांग्रेस संचार विभाग में मीडिया और पब्लिसिटी के चेयरमैन पवन खेड़ा के साथ पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति ने 2024 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र पर विस्तृत चर्चा की.


वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने घोषणा पत्र को अंतिम मंजूरी देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत किया है. इसे जारी करने की तारीख पर जल्द फैसला लिया जाएगा. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस द्वारा गारंटियों की घोषणा की गई थी. कांग्रेस कार्यसमिति ने गारंटियों के इस संदेश को जमीनी स्तर तक प्रसारित करने की योजना तैयार की है.


वहीं जयराम रमेश ने कहा कि आज हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सिर्फ घोषणापत्र के लिए नहीं, बल्कि हमारे न्याय पत्र के लिए है. भाजपा के पिछले 10 साल के अन्याय काल से देश को मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बीते दिनों में पांच न्याय को लेकर 25 गारंटियों की घोषणा की है. बैठक में इन गारंटियों के साथ-साथ आर्थिक नीति, विदेश नीति, संविधान संरक्षण, पर्यावरण व देशहित से जुड़े कई न्याय के एजंडों पर भी बातचीत हुई है. ये सिर्फ साधारण सा घोषणा पत्र नहीं, महत्वपूर्ण न्याय पत्र है ताकि देश की जनता को एक नया भविष्य दिखाई दे.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK