ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान को मिला टिकट, TMC ने लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की उम्मीदवारों की सूची

बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान को मिला टिकट, TMC ने लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की उम्मीदवारों की सूची

Updated on: 10 March, 2024 03:45 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच टीएमसी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने पर थम गई.

यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी से होगा.

यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी से होगा.

तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने जारी की इस लिस्ट में  कुल 42 उम्मीदवारों के नाम हैं. यह लिस्ट सामने आने के बाद कुछ उम्मीदवारों के नाम बेहद चौकाने वाले हैं. कूचबिहार लोकसभा सीट से जगदीश चंद्र बसुनिया को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बहरामपुर से क्रिकेट के दिग्गज यूसुफ पठान चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है. बता दें कि यूसुफ पठान का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी से होगा. आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच टीएमसी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने पर थम गई. हालांकि 3 नाम अभी ऐलान करने बाकी हैं. 

टीएमसी के द्वारा जारी की गई लिस्ट में शामिल नाम पर डाले नजर:


1 कूच बिहार (एससी)- जगदीश सी बसुनिया
2 अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाइक
3 जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय
4 दार्जिलिंग- गोपाल लामा
5 रायगंज- कृष्णा कल्याणी
6 बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
7 मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
8 मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान
9 जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
10 बरहामपुर- युसूफ पठान
11 मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान
12 कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
13 रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी
14 बोंगांव- विश्वजीत दास
15 बैरकपुर- पार्थ भौमिक
16 दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय
17 बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
19 जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल
20 मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर
21 डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
22 जादवपुर- सायोनी घोष
23 कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
24 कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय
25 हावड़ा- प्रसून बनर्जी
26 उलूबेरिया- सजदा अहमद
27 सेरामपुर- कल्याण बनर्जी
28 हुगली- रचना बनर्जी
29 आरामबाग (एससी)- मिताली बाग
30 तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य
31 कंठी -उत्तम बारिक
32 घाटल- दीपक अधिकारी (देव)
33 झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन
34 मेदिनीपुर- जून मालिया
35 पुरुलिया- शांतिराम महतो
36 बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
37 बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल
38 बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार
39 बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
40 आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
41 बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल
42 बीरभूम- शताब्दी रॉय


मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद अर्जुन सिंह नाराज हैं. जब उन्हें पता चला कि सूची में उनका नाम नहीं है तो वह रैली को छोड़कर तुरंत चले गए.


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK