Updated on: 14 February, 2025 09:22 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड ने शरद पवार पर हो रहे राजनीतिक हमलों पर करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि शरद पवार को रोकने और बदनाम करने की साजिश करने वाले खुद इसका खामियाजा भुगतेंगे.
X/Pics
मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड ने राजनीतिक कटुता पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि शरद पवार की राजनीति बदले और नफरत से परे है. उन्होंने साफ कहा कि राजनीति संवाद और विचारधारा का खेल है, न कि दुश्मनी निभाने का अखाड़ा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आव्हाड ने कहा, "आज जो शरद पवार की आलोचना कर रहे हैं, वे खुद जानते हैं कि कभी बालासाहेब ठाकरे भी उनके मित्र थे." उन्होंने सवाल उठाया कि राजनीति में यह नया दौर क्यों शुरू हो गया है, जहां यह तय करने की कोशिश हो रही है कि कौन किससे मिलेगा और किससे नहीं? उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब विधानसभा सत्र चल रहा था, तब उद्धव ठाकरे खुद देवेंद्र फडणवीस से मिले थे और बाद में अजित पवार से भी चर्चा की थी. तब किसी ने सवाल नहीं उठाया, फिर अब पवार साहब के मंच साझा करने पर आपत्ति क्यों?
आव्हाड ने कहा कि आज की राजनीति में झूठे केस, फंड बंद करना और विरोधियों को दबाने की प्रवृत्ति हावी हो गई है. उन्होंने खुली चेतावनी देते हुए कहा, "अगर आप सोचते हैं कि शरद पवार साहब इससे डर जाएंगे, तो यह आपकी भूल है." आव्हाड ने कहा कि जो लोग पवार साहब को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि जब वक्त आएगा, तो शरद पवार सबसे आक्रामक रूप में नजर आएंगे.
आव्हाड ने महाराष्ट्र की राजनीति में संवाद की पुरानी परंपरा की याद दिलाते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे और शरद पवार इसके सबसे बड़े उदाहरण थे. उन्होंने बताया कि राजनीति का मतलब सिर्फ बदले की आग में जलना नहीं है, बल्कि एक-दूसरे से संवाद बनाकर आगे बढ़ना है.
शिंदे और अजित पवार पर तंज
आव्हाड ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर भी सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा, "मैंने एकनाथ शिंदे से मिलने की कई बार कोशिश की, लेकिन उन्होंने मिलने का समय ही नहीं दिया. अजित पवार तो मुझे अपनी केबिन में घुसने भी नहीं देंगे." उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "जब एकनाथ शिंदे से मिलने की बात आती है, तो उनका जवाब हमेशा होता है – परसों मिलते हैं, लेकिन परसों कभी आता ही नहीं!"
अमित शाह पर शरद पवार की हिम्मत
जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि आज कोई भी अमित शाह के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर सकता, लेकिन शरद पवार करते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा, "पवार साहब जहां चाहेंगे, वहीं पर हमला करेंगे, और उनकी आवाज को कोई दबा नहीं सकता."
आव्हाड ने दो टूक कहा कि शरद पवार के विशाल कद और विचारों की ऊंचाई को कोई नाप नहीं सकता. उन्होंने कहा, "अगर किसी को राजनीति में वाकई सीखना है, तो उसे पवार साहब से सीखना चाहिए." उन्होंने कहा कि विरोधियों के साथ भी सम्मान और संवाद रखना महाराष्ट्र की राजनीति की संस्कृति रही है, लेकिन आज इसे खत्म करने की कोशिश हो रही है.
आव्हाड के इस तीखे बयान ने साफ कर दिया कि शरद पवार को रोकने की कोशिशें नाकाम रहेंगी, और जो लोग उनके खिलाफ राजनीतिक साजिशें रच रहे हैं, वे खुद इसका खामियाजा भुगतेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT