Updated on: 07 February, 2024 12:56 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
फरवरी महीना कपल्स के लिए वाकई खास है. आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. अगर आप आज के दिन को और भी जाता रोमेंटिक बनाना चाहते हैं. अपनी प्रेमिका को गुलाब देकर खुश कर सकते हैं.
रोज डे फोटो/ आइ स्टॉक
Happy Rose Day 2024: फरवरी महीना कपल्स के लिए वाकई खास है. आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है. अगर आप आज के दिन को और भी जाता रोमेंटिक बनाना चाहते हैं. अपनी प्रेमिका को गुलाब देकर खुश कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
फरवरी का ये हफ्ता कपल्स के लिए वाकई खास होता है. आज पहले दिन 7 फरवरी (7 February) को रोज डे (Rose Day) मनाया जाता है. तो आइए आपको बताते हैं कि आख़िर रोज़ डे मनाया क्यों जाता है. रोज यानी गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है. इसे प्रेम और स्नेह के प्रतीक के रूप में कपल्स एक दूसरे को देते हैं. आप जिसे प्यार करते हैं उसे आज गुलाब देकर खुश कर सकते हैं.
मुगल काल में भी मनाते थे रोज डे
रोज डे विदेशों में तो मनाते ही हैं लेकिन अगर हम भारतीय इतिहास में देखें तो मुगल बादशाह नूरजहां भी अपनी बेगम को गुलाब देना पसंद करते थे. अपनी बेगम को खुश करने के लिए जहांगीर नूरजहां को हर रोज एक टन ताजे गुलाब भेजा करते थे. उनकी प्रेम कहानी लोगों के बीच काफी चर्चा में रहती है.
वहीं, महारानी विक्टोरिया के दौर पर में भी रोज डे की महत्ता थी. उनके दौर में भी लोग अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए आज के दिन लोग अपनी फीलिंग्स एक दूसरे से शेयर करते हैं. 7 फरवरी को रोज डे होता है. इसके अलावा आप भी नोट कर लीजिए ये दिन, जिन्हें आप अपने पार्टनर के लिए ख़ास बना सकते हैं.
ये होंगे वेलेंटाइन वीक के खास दिन
7 February - रोज़ डे (Rose Day)
8 February - प्रपोज डे (Propose Day)
9 February - चॉकलेट डे (Chocolate Day)
10 February- टेडी डे (Teddy Day)
11 February - प्रॉमिस डे (Promise Day)
12 February - हग डे (Hug Day)
13 February - किस डे (Kiss Day)
14 February - वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day)