होम > लाइफस्टाइल > धर्म > आर्टिकल > Valentine`s Day 2024: वैलेंटाइन वीक के सभी दिन हैं खास, जानिए कौन से दिन होगा कौन सा डे

Valentine`s Day 2024: वैलेंटाइन वीक के सभी दिन हैं खास, जानिए कौन से दिन होगा कौन सा डे

Updated on: 07 February, 2024 12:20 PM IST | mumbai
|

वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) एक ऐसा दिन जो लड़का हो या लड़की हर कोई अपने पार्टनर को या जो भी हमारे दिल के सबसे करीब होता है उसे स्पेशल फील कराना चाहते हैं. वैलेंटाइन वीक शुरू होने में अभी बहुत ही कम दिन बचे हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

की हाइलाइट्स

  1. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी को रोज़ डे से होता है शुरू
  2. इस वैलेंटाइन डे को बनाए अपने पार्टनर के लिए ख़ास
  3. 7 से 14 फरवरी तक जानें किस दिन होगा कौन सा डे

वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) एक ऐसा दिन जो लड़का हो या लड़की हर कोई अपने पार्टनर को या जो भी हमारे दिल के सबसे करीब होता है उसे स्पेशल फील कराना चाहते हैं. वैलेंटाइन वीक शुरू होने में अभी बहुत ही कम दिन बचे हैं. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में 7 स्पेशल दिन होते हैं हालांकि इन दिनों का भारत में बोलबाला विदेशों में होने वाले वीक से ही पड़ा है फिर भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए कोई एक दिन तो नहीं होता और अगर हम भी ये वीक सैलिब्रेट करके अपने पार्टनर को खुश महसूस करा सकते हैं तो क्यों न इस वीक को उनके साथ प्यार, रोमेंस और स्पेशल फील कराते हुए बिताएं.  

वैसे तो वैलेंटाइन डे अमेरिका के साथ-साथ ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया देशों में लोकप्रिय है. इसे अर्जेंटीना, फ्रांस, मैक्सिको और दक्षिण कोरिया में भी लोग सैलिब्रेट करते हैं



अगर अभी तक आपका पार्टनर नहीं बना है या वो आपसे खफ़ा है तो ये वीक आपकी लाइफ में कुछ नए बदलाव या नई शुरुआत ला सकता है. आप सभी दिनों में अपने पार्टनर या फ्यूचर पार्टनर के साथ प्यार का इज़हार करके उन्हें अपने दिल के और करीब ला सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि फरवरी में किस दिन कौन सा वीक होता है जब आप डे के हिसाब से अपने पार्टनर को गिफ्ट दे सकते हैं.

वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है. आप भी नोट कर लीजिए ये दिन, जिन्हें आप अपने पार्टनर के लिए ख़ास बना सकते हैं.


  • 7 February - रोज़ डे (Rose Day)
  • 8 February - प्रपोज डे (Propose Day)
  • 9 February - चॉकलेट डे (Chocolate Day)
  • 10 February- टेडी डे (Teddy Day)
  • 11 February - प्रॉमिस डे (Promise Day)
  • 12 February - हग डे (Hug Day)
  • 13 February - किस डे (Kiss Day)
  • 14 February - वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day)

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK