Updated on: 11 May, 2025 06:26 PM IST | Mumbai
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में विधिपूर्वक दर्शन और पूजा-अर्चना की.
X/Pics
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन-पूजन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और पूरे भारत में अत्यधिक श्रद्धा और आस्था का केंद्र माना जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुबह के समय फडणवीस मंदिर परिसर में पहुंचे, जहां मंदिर प्रबंधन द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया गया. मंदिर के मुख्य पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्हें पूजा विधि समझाई और भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष अनुष्ठान संपन्न करवाया. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा महाकाल के दर्शन किए और कुछ समय वहां ध्यान में बिताया.
दर्शन के बाद उन्होंने कहा, "हर बार जब मैं महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आता हूं, तो मुझे एक नई ऊर्जा और आत्मबल की अनुभूति होती है. यह स्थान न केवल अध्यात्म का केंद्र है, बल्कि राष्ट्र की प्रगति और शांति के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है."
#WATCH | उज्जैन, मध्य प्रदेश | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पर कहा, "मैं हमेशा श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रार्थना करने आता हूं...बाबा महाकाल का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है...मैंने देश के लिए प्रार्थना की और देश पीएम… pic.twitter.com/LeyKckZM23
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2025
उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पूजन में देशवासियों की सुख-समृद्धि, राष्ट्र की खुशहाली और वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और ऐसे समय में बाबा महाकाल का आशीर्वाद और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.
फडणवीस की यह यात्रा पूरी तरह धार्मिक थी, जिसे लेकर मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी आभार व्यक्त किया. मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इतनी सुदृढ़ थी कि किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई.
मंदिर के पुजारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की उच्चस्तरीय यात्राएं मंदिर की गरिमा को और बढ़ाती हैं और देशभर में श्रद्धालुओं को प्रेरित करती हैं.
देवेंद्र फडणवीस की यह यात्रा न केवल एक राजनीतिक व्यक्ति का धार्मिक रुझान दर्शाती है, बल्कि राष्ट्र के लिए की गई प्रार्थना उनके समर्पण और संवेदनशीलता को भी उजागर करती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT