Updated on: 20 April, 2024 03:18 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
नांदेड़: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी नेता इन दिनों रैलियों में बिजी हैं. अपनी पार्टी का समर्थन करने पीएम मोदी भी नांदेड़ पहुंचे. यहां पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने विपक्ष और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
पीएम मोदी और राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी नेता इन दिनों रैलियों में बिजी हैं. अपनी पार्टी का समर्थन करने पीएम मोदी (PM Modi) भी नांदेड़ पहुंचे. यहां पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला बोला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम ने अपनी सभा में कहा कि बूथ लेवल के पहले चरण में मतदान हुआ. इस मतदान को लेकर जो विश्लेषण हुआ. उससे पक्का विश्वास हो गया है कि एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में जो मतदान हुआ है. उससे साफ है कि इस बार भी एनडीए की सरकार 400 पार के साथ बनेगी.
कांग्रेस ने मानी हार: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, `मतदाता देख रहे हैं कि INDI गठबंधन के लोग अपने स्वार्थों में , अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. पहले चरण में लोगों ने INDI गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है.` प्रधानमंत्री ने कहा कि `ये लोग दावे जो भी करें, लेकिन सच्चाई ये है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस के नेताओं ने हार मान ली है. इसलिए कुछ नेता, जो लोकसभा से जीतकर आते थे, इस बार राज्यसभा के जरिए अंदर जाकर बैठ गए हैं. हालात ये हैं कि विपक्षी गठबंधन को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं. ज्यादातर सीटों पर इनकी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं.`
राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
राहुल गांधी को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि `कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है. शहजादा और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है. 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे.`
इसके अलावा अमित शाह राजस्थान के भिलवाड़ा में रैली करने पहुंचे. यहां अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की नेता अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाओ के बारे में सोचती हैं और पीएम मोदी अपने देश भारत को महान बनाओ के बारे में सोचते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT