Updated on: 05 February, 2025 04:14 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को देश में नॉनवेज खाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. साथ ही उन्होंने यूसीसी की भी तारीफ की है.
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा का बयान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उस घोषणा के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात में यूसीसी को लागू करने के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई जाएगी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को देश में नॉनवेज खाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. साथ ही उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की भी तारीफ की है. हालांकि, उन्होंने इसे लेकर अपनी चिंताएं भी जाहिर की हैं. उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ बीफ ही नहीं बल्कि आम तौर पर सभी तरह के नॉनवेज खाने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ``उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होना पहली नजर में सराहनीय है. देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए और मुझे यकीन है कि हर कोई मुझसे सहमत होगा. लेकिन इसमें कई बारीकियां और कमियां हैं. देश में केवल गोमांस ही नहीं बल्कि आम तौर पर मांसाहारी भोजन पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. लेकिन जो नियम उत्तर भारत में लागू हो सकते हैं वे उत्तर-पूर्वी राज्यों में लागू नहीं हो सकते हैं. समान नागरिक संहिता के प्रावधानों का मसौदा तैयार करने से पहले एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जानी चाहिए. आपको बता दें कि उत्तराखंड ने 27 जनवरी से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर ऐतिहासिक कदम उठाया है. उत्तराखंड समान नागरिक संहिता अधिनियम, 2024 विवाह, तलाक, विरासत और उत्तराधिकार सहित विभिन्न व्यक्तिगत कानूनों को सरल बनाएगा.
गुजरात में भी UCC लागू करने की तैयारी
शत्रुघ्न सिन्हा का यह बयान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें उन्होंने गुजरात में यूसीसी लागू करने के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित करने की बात कही थी. कमेटी सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना देसाई की अध्यक्षता में बनेगी और इसे 45 दिनों के भीतर राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. गुजरात सरकार ने इस कानून को लागू करने की व्यवहार्यता पर विचार करने के उद्देश्य से 2022 में यूसीसी की आवश्यकता की जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया.
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "उत्तराखंड में जो कुछ भी हुआ है, प्रथम दृष्टया, हम सभी कहते हैं कि यह सराहनीय है... समान नागरिक संहिता होनी चाहिए, यह किसी भी देश में होनी चाहिए और सभी देशवासी इसे स्वीकार करेंगे." शत्रुघ्न सिन्हा ने बीफ बैन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस पर कई जगहों पर बैन लगाया गया है और ये सच है. उन्होंने कहा, "अगर आप मुझसे पूछें तो गोमांस पर प्रतिबंध सही है और पूरे देश में केवल गोमांस, मांसाहार पर ही प्रतिबंध क्यों लगाया जाना चाहिए? यह मेरी राय है."
उन्होंने केंद्र से नाराजगी जताते हुए कहा कि आपने कई जगहों पर गोमांस पर प्रतिबंध लगाया है और कई जगहों पर नहीं. उत्तर पूर्व में क्या है? उन्होंने कहा कि बीफ पर उत्तर भारत में `मम्मी` और नॉर्थ ईस्ट में `यामी` की नीति नहीं चलेगी. समान नागरिक संहिता पर बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यूसीसी में कई जटिलताएं हैं. इस पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए. सबकी राय लेनी चाहिए. और इसे चुनाव या वोट के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए. यह सावधानी और समझदारी से किया जाना चाहिए.
ADVERTISEMENT