ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > हरियाणा: पीएम मोदी ने एम्स अस्पताल और मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी, भाषण के दौरान कांग्रेस पर साधा निशाना

हरियाणा: पीएम मोदी ने एम्स अस्पताल और मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी, भाषण के दौरान कांग्रेस पर साधा निशाना

Updated on: 16 February, 2024 04:18 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रेवाड़ी में एम्स अस्पताल का शिलान्यास किया, उन्होंने इस दौरान रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा अबकि बार आप सभी से 400 के पार का आशीर्वाद मिलेगा.

हरियाणा रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी. (स्क्रीन ग्रैब एक्स/नरेंद्र मोदी)

हरियाणा रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी. (स्क्रीन ग्रैब एक्स/नरेंद्र मोदी)

की हाइलाइट्स

  1. शिलान्यास के साथ ही वन रैंक वन पेंशन योजना का भी किया ज़िक्र
  2. राम मंदिर निर्माण को लेकर भी रैली में बोले पीएम मोदी
  3. कहा, जो लोग कभी राम मंदिर बनाने का विरोध कर रहे थे, वो भी जय सिया राम के नारे लगा रहे हैं

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रेवाड़ी में एम्स अस्पताल का शिलान्यास किया, उन्होंने इस दौरान रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा अबकि बार आप सभी से 400 के पार का आशीर्वाद मिलेगा.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग कभी राम मंदिर बनाने का विरोध कर रहे थे, वो भी जय सिया राम के नारे लगा रहे हैं.इसके साथ ही अपने कामों  को गिनाते हुए पीएम मोदी ने 370 आर्टिकल को  हटाए जाने पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि देश की जनता कह रही है कि 370 हटाने वालों को हम 370 सीटें देंगे.


अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने वन रैंक वन पेंशन लागू करने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस पेंशन से हरियाणा के लोगों को काफी फायदा होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पेंशन से पूर्व सैनिकों को इतनी रकम मिली है जितना कांग्रेस सरकार का कुल खर्च बजट होता था.उन्होंने एम्स का शिलान्यास किया और बोला कि मैं ही इस अस्पताल का उद्घाटन भी करूंगा. हम अगर पुराना काम देखें तो देश की आधी से ज्यादा आबादी को उनकी छोटी मोटी जरूरतों से भी दूर रखा गया था.


आज स्थिति है कि न कांग्रेस पार्टी के पास कार्यकर्ता हैं न काम करने की रणनीति. जहां इनकी सरकारे हैं वहां ही इनके लिए काम करना मुश्किल हो रहा है. पीएम मोदी ने इस दौरान 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की भी आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने कहा, दक्षिणी हरियाणा को पहले पिछड़ा कहा जाता था अब इन्हीं इलाकों में विकास हो रहा है. यहां से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे भी गुजर रहा है. हरियाणा के लिए पहले रेलवे को 300 करोड़ का बजट मिलता था अब बजट की राशि 3000 कर दी गई है. रेलवे के बजट के अनुसार काम को देखें तो जींद,रोहतक, सोनीपत और हांस जैसे इलाकों का विकास हुआ है.


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK