Updated on: 09 December, 2024 12:13 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद भी राजनीतिक हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर विपक्षी दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी और चुनावी अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं.
X/Pics, Prakash Ambedkar
महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो चुका है, लेकिन राज्य की सियासत अब भी उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर विपक्षी दलों ने गंभीर आपत्तियां जताई हैं. कई दलों ने चुनावों में ईवीएम से छेड़छाड़ और अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं. इसी कड़ी में वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने भी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए चुनाव आयोग को एक पत्र सौंपा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त एस. चोकलिंगम को आधिकारिक तौर पर पत्र सौंपकर कुछ अहम जानकारी मांगी है. आंबेडकर के मुताबिक, चुनाव के दिन शाम 5 बजे तक कुल 75 लाख वोट डाले जा चुके थे, जबकि वोटिंग का आधिकारिक समय शाम 6 बजे तक था.
उन्होंने यह जानना चाहा कि क्या शाम 6 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों पर टोकन वितरित किए गए थे. अगर ऐसा हुआ, तो कुल कितने टोकन बांटे गए और किस आधार पर यह प्रक्रिया अपनाई गई?
वीबीए ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का विस्तृत डेटा मांगा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि देर शाम तक वोटिंग प्रक्रिया किस तरह चली. दूसरा महत्वपूर्ण सवाल यह उठाया गया कि क्या मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी करने वाले अधिकारियों ने प्रत्येक केंद्र पर मतदान के बाद की प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया था.
महाराष्ट्राचे मुख्य निवडणूक आयुक्त चोकलिंगम यांना पक्षाच्या वतीने एक पत्र देण्यात आले आहे. संध्याकाळी वाजेनंतर एकंदरीत 75 लाख मतदान झालं आहे. ऑफिशियली 6 वाजेपर्यंत मतदानाची वेळ आहे. 6 नंतर प्रत्येक बूथवर टोकन वाटण्यात आलं का? ते वाटण्यात आले असतील तर किती वाटण्यात आले? प्रत्येक… pic.twitter.com/8BY8uPoBow
— Prakash Ambedkar (@Prksh_Ambedkar) December 9, 2024
तीसरे सवाल के तहत यह जानकारी मांगी गई कि मतदान समय समाप्त होने के बाद यदि टोकन वितरित किए गए, तो यह काम किस अधिकारी के निर्देश पर हुआ. आंबेडकर ने उम्मीद जताई कि राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त जल्द ही इस मुद्दे पर पारदर्शिता दिखाते हुए पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT