Updated on: 17 February, 2025 02:47 PM IST | Mumbai
महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करने की याचिका खारिज कर दी और 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया.
Samay Raina. File Photo
महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की याचिका को खारिज कर दिया है. रैना ने अपनी याचिका में कहा था कि वह इस समय अमेरिका में हैं और पूर्व निर्धारित प्रतिबद्धताओं के चलते 17 मार्च से पहले भारत लौटना संभव नहीं है. हालांकि, साइबर सेल ने उनकी दलील को नामंजूर करते हुए 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए हैं. समय रैना द्वारा होस्ट किए गए शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस शो में पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते रैना, अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
समय रैना का बयान और वीडियो डिलीट करने का फैसला
विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने शो के सभी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिए हैं और जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही. उन्होंने लिखा,
"जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए बहुत ज्यादा है. मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो."
रणवीर अल्लाहबादिया पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
शुक्रवार को रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर भारत भर में उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की. उनकी ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिनव चंद्रचूड़ ने भारत के मुख्य न्यायाधीश संजय खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया.
उन्होंने पीठ को बताया कि उनके खिलाफ महाराष्ट्र और असम में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं और असम पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को तलब किया है. इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वह मौखिक उल्लेख की अनुमति नहीं देते और स्पष्ट किया कि मामले की सुनवाई की तारीख तय कर दी गई है.
असम पुलिस ने यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
11 फरवरी को, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि गुवाहाटी पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
इन सभी पर इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट व अश्लील चर्चाओं में शामिल होने का आरोप है. महाराष्ट्र और असम में इनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, जिससे यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT