Updated on: 08 September, 2024 02:07 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अजित पवार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ये योजनाएं महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम हैं, और जनता को इनका पूरा लाभ उठाना चाहिए.
X/Pics
अजित पवार की जन सन्मान यात्रा गढ़चिरौली जिले के आहेरि विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई थी. इस सभा में महाराष्ट्र के राज्य खाद्य और औषध प्रशासन मंत्री धर्मराव बाबा आत्रम की बेटी भाग्यश्री आत्रम-हालगेकर जल्द ही शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी पार्टी में शामिल होंगी, इस पर चर्चा की गई. इस मुद्दे पर बोलते हुए अजित पवार ने कहा कि, "जितना प्यार आपके पिता ने आपसे किया है, उतना ही प्यार मैं भी आपसे करता हूँ. मैं इस प्यार को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि आपस में विभाजन हो रहा है, लेकिन यह बिल्कुल गलत है. मुझे यह बात बिल्कुल पसंद नहीं है. समाज में ऐसी बातें फैलाना सही नहीं है, हमने ऐसी स्थितियों का सामना किया है और मैं अपनी गलतियों को मानता हूँ."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पवार ने कहा कि धर्मराव बाबा की बेटी ने दूसरे दल में जाने का निर्णय लिया है. बाबा ने इसका जिक्र किया था. हमें ऐसी बातों को निशाना नहीं बनाना चाहिए. आपको जो चाहिए, वह आप साफ तौर पर कहें, लेकिन हमेशा कुछ न कुछ बचाकर रखें. अब वह समय आ गया है जब हमें अपनी हिम्मत दिखानी होगी. अजित पवार ने कहा, "आप बाबा के साथ खड़े रहें और उनकी मदद करें." उन्होंने यह भी कहा कि `उनकी बेटी की शादी होनी चाहिए.`
माझ्या गडचिरोलीकरांना उत्तम रोजगार, चांगलं वेतन आम्ही देण्याचा प्रयत्न करत आलो आहोत.. या जिल्ह्याला विकासाच्या मूळ प्रवाहात आम्ही आणत आहोत!#जनसन्मान_यात्रा #JanSanmanYatra pic.twitter.com/30EYCGElNu
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) September 6, 2024
सभा के दौरान अजित पवार ने लोगों को कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, "हमने लड़कियों के लिए एक बेहतरीन योजना तैयार की है. जब एक लड़की 18 साल की हो जाएगी, तो उसे 1 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा, हमने ‘लड़की बहिन योजना’ के तहत 1 करोड़ 60 लाख महिलाओं को 3 हजार रुपये वितरित किए हैं. जो लोग इस योजना से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ उठाना चाहिए. हमने आवेदन की समय सीमा को बढ़ा दिया है, ताकि और भी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकें."
इस दौरान अजित पवार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ये योजनाएं महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम हैं, और जनता को इनका पूरा लाभ उठाना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT