Updated on: 21 July, 2025 02:15 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
लातूर में छावा संगठन के विरोध प्रदर्शन के दौरान एनसीपी नेता सूरज चव्हाण द्वारा कार्यकर्ताओं की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर अजित पवार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
X/Pics, Ajit Pawar
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लातूर में हुई एक विवादास्पद घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विधानमंडल सत्र के दौरान रमी खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो के बाद मंत्री को काफी ट्रोल किया गया, जिससे नाराज होकर अखिल भारतीय छावा संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को लातूर में विरोध प्रदर्शन किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रदर्शन के दौरान छावा संगठन के सदस्यों ने एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे की उपस्थिति में उन पर ताश के पत्ते फेंककर अपनी नाराजगी जाहिर की. इस अप्रत्याशित विरोध के बाद माहौल गर्मा गया और एनसीपी के युवक प्रदेश अध्यक्ष सूरज चव्हाण ने कथित तौर पर छावा कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी. यह मारपीट भी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली.
काल लातूरमध्ये राष्ट्रवादी काँग्रेस आणि छावा संघटनेच्या पदाधिकाऱ्यांमध्ये घडलेली घटना अत्यंत गंभीर, दुर्दैवी आणि निषेधार्ह आहे. कोणत्याही प्रकारच्या हिंसेला, असभ्य वर्तनाला किंवा असंसदीय भाषेला मी ठामपणे विरोध करतो. समाजातील प्रत्येक घटकाच्या न्याय्य मागण्यांचा आणि भावनांचा आम्ही…
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) July 21, 2025
इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने महायुति सरकार और एनसीपी की कार्यशैली पर सवाल उठाए. विवाद बढ़ता देख अजित पवार ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए इस घटना को `गंभीर, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय` बताया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा, अशिष्ट व्यवहार और असंसदीय भाषा का विरोध करते हैं. उन्होंने एनसीपी की वैचारिक विरासत की बात करते हुए कहा कि पार्टी छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू महाराज, महात्मा फुले और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों पर चलती है, जिसमें लोकतंत्र, समानता और भाईचारे को प्राथमिकता दी जाती है.
अपने अगले पोस्ट में अजित पवार ने बड़ा कदम उठाते हुए सूरज चव्हाण को तुरंत पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह कठोर निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि पार्टी के मूल्यों के खिलाफ किसी भी तरह के व्यवहार को बर्दाश्त न किया जाए.
काल लातूरमध्ये घडलेल्या अत्यंत गंभीर आणि निषेधार्ह घटनेच्या पार्श्वभूमीवर, मी राष्ट्रवादी युवक काँग्रेसचे प्रदेशाध्यक्ष सूरज चव्हाण यांना त्यांच्या पदाचा त्वरित राजीनामा द्यायच्या स्पष्ट सूचना दिल्या आहेत.
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) July 21, 2025
पक्षाच्या मूल्यांच्या विरोधात जाऊन केले जाणारे वर्तन कोणत्याही स्थितीत…
इस घटनाक्रम से साफ है कि एनसीपी नेतृत्व सार्वजनिक छवि और सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करना चाहता. पार्टी ने एक बार फिर यह संदेश देने की कोशिश की है कि अनुशासन और लोकतांत्रिक मर्यादाएं उसके लिए सर्वोपरि हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT