ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने अमेठी छोड़ी तो पीएम मोदी ने साधा निशाना, बोले- डरो मत, भागो मत

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने अमेठी छोड़ी तो पीएम मोदी ने साधा निशाना, बोले- डरो मत, भागो मत

Updated on: 03 May, 2024 02:06 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण में मतदान होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों का प्रचार प्रसार तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित किया और इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे देश ने और जनता ने बहुत आशीर्वाद दिया है.

पीएम मोदी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना. (फोटो/ट्विटर)

पीएम मोदी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना. (फोटो/ट्विटर)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण में मतदान होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों का प्रचार प्रसार तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित किया और इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे देश ने और जनता ने बहुत आशीर्वाद दिया है. इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली की सीट चुननी पड़ी है.

पीएम मोदी ने इस रैली में कहा कि पहले ही ये बता दिया था कि राहुल गांधी वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं.  अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है. ये घूम घूम कर सबको कहते हैं डरो मत, मैं इन्हें कहता हूं – डरो मत, भागो मत.



पीएम ने कहा, ‘मोदी विकसित भारत बनाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है. ये मैं अपने लिए नहीं, बल्कि अपनों के लिए कर रहा हूं. मेरे अपने मतलब – मेरा भारत, मेरा परिवार. आपके सपनों के लिए संकल्प लेकर जी रहा हूं. मैं TMC सरकार से पूछना चाहता हूं कि यहां संदेशखाली में हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ. पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन TMC गुनहगार को बचाती रही. क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था.


पीएम मोदी ने कहा इन वोट के भूखे लोगों की पहले ही 2 चरणों में लुटिया डूब चुकी है. अब ये खुलेआम नए खेल लेकर आए हैं. कहते हैं मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो. जिहाद क्या होता है ये तो हमारे देश के लोग अच्छे से जानते हैं. हमारे देश में वोट जिहाद का खेल पर्दे के पीछे चलता था. वो भी चुपचाप.

हमारे देश में दशकों से ये वोट जिहाद का खेल पर्दे के पीछे चलता था, चुपचाप चलता था. पहली बार वो इतने हताश और निराश हो चुके हैं कि अब वोट जिहाद की अब सार्वजनिक घोषणा कर रहे हैं.

उन्होंने इंडी अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा, वोट जिहाद की इस अपील पर कांग्रेस का शाही परिवार, TMC का परिवार और Left का परिवार चुप है. यानी INDI अलायंस के सारे चट्टे-बट्टे वोट जिहाद से सहमत हैं.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK