इस बैठक में मंत्री छगन भुजबल के अलावा विधायक नरेंद्र दराडे, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य, पूर्व न्यायाधीश चंद्रकांत मेश्राम, रामोशी समुदाय के नेता दौलतराव शितोले, ज्ञानेश्वर खैरमोडे, गणेश सपकाल, संतोष सासे, संतोष सोपे, संदीप दहाके, दीपक वाघ, योगेश अदाणे, संभाजी लांडगे उपस्थित थे.