Updated on: 18 March, 2025 03:04 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पहले ही पृथ्वी पर लौटना था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों और मौसम की चुनौतियों के कारण उनकी वापसी लगातार टलती रही.
X/Pics
नासा ने घोषणा की है कि भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर मंगलवार शाम को पृथ्वी पर लौट आएंगे. दोनों पिछले नौ महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए थे. इस दौरान वे वहां कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक मिशनों में शामिल रहे, लेकिन अब उनके लौटने का समय आ गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विलियम्स और विल्मोर स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान से पृथ्वी पर लौटेंगे. उनके साथ अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी सवार होंगे. नासा ने इस ऐतिहासिक वापसी को लेकर पूरी तैयारी कर ली है और अंतरिक्ष यान के पृथ्वी पर उतरने की प्रक्रिया का लाइव कवरेज भी प्रदान करेगा.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पहले ही पृथ्वी पर लौटना था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों और मौसम की चुनौतियों के कारण उनकी वापसी लगातार टलती रही. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर उनके ठहराव की अवधि नौ महीने से ज्यादा हो गई, जिससे वे वहां के सबसे अनुभवी अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हो गए.
स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन का सफर
स्पेसएक्स के इस क्रू-9 मिशन के तहत ये अंतरिक्ष यात्री कई महत्वपूर्ण प्रयोगों और अंतरिक्ष अनुसंधान से जुड़े कार्यों में शामिल रहे. अंतरिक्ष में इनका कार्यकाल बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, जहां उन्होंने जीरो ग्रेविटी में बायोलॉजिकल रिसर्च, माइक्रोग्रैविटी में तकनीकी परीक्षण, और पृथ्वी के जलवायु परिवर्तन पर महत्वपूर्ण अध्ययन किए.
वापसी की प्रक्रिया
नासा के अनुसार, अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेंगे. यह कैप्सूल उच्च गति से आते हुए वातावरण में घर्षण के कारण गर्म होगा, लेकिन इसमें लगे हीट शील्ड अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित रखेंगे. वापसी के दौरान पैराशूट सिस्टम की मदद से क्रू ड्रैगन कैप्सूल धीरे-धीरे समुद्र में लैंड करेगा, जहां पहले से मौजूद रिकवरी टीमें अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकालेंगी.
नासा इस ऐतिहासिक वापसी को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. दर्शक नासा की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वापसी को सीधा प्रसारण के माध्यम से देख सकते हैं.
यह मिशन सुनीता विलियम्स के लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि वे इससे पहले भी कई बार अंतरिक्ष में जा चुकी हैं. अब तक वे कुल 322 दिन अंतरिक्ष में बिता चुकी हैं, जो किसी भी महिला अंतरिक्ष यात्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उनकी वापसी का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT