Updated on: 16 February, 2024 03:18 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है. इस सीरीज में फिलहाल दोनों टीमों के पास 1-1 प्वाइंट्स हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कल राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन पुल शॉट लगाया. तस्वीर/पीटीआई
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जा रहा है. इस सीरीज में फिलहाल दोनों टीमों के पास 1-1 प्वाइंट्स हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की पहली पारी 445 रनों पर खत्म हो गई. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज अपनी पारी के लिए मैदान में उतरे हैं. फिलहाल इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 11 ओवर में 76 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की टीम अक्रामक बल्लेबाजी कर रही है. इंग्लैंड के तेज बल्लेबाज डकेत ने 39 गेंदों में 55 रन बना लिए हैं. बता दें कि इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट 28 रन से जीता था. इसके बाद भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट 106 रन के अंतर से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी. इंग्लैंड की टीम इस मैच में अपनी बढ़त बनाने की कोशिश करेंगे.
टीम इंडिया की ऐसी रही बल्लेबाजी
पहली पारी में टीम इंडिया ने 445 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम को दिया इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 225 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. सरफराज ने 66 गेंद में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली. कुलदीप यादव 24 गेंदों में 4 रन ही बना सके. रोहित शर्मा 131 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस पारी के जरिए रोहित शर्मा ने अपने करियर का 11वां शतक लगाया.
तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटिदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (सी), बेन फॉक्स (डब्ल्यू), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT