Updated on: 22 February, 2024 10:25 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
62 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत इससे पहले जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और 2007 में भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम को कोचिंग दे चुके हैं.
मुंबईकर लालचंद राजपूत यूएई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने
Lalchand Rajput: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजपूत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गइै है. उन्हें संयुक्त अरब अमीरात की पुरुष टीम का नया मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है. 62 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत इससे पहले जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और 2007 में भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम को कोचिंग दे चुके हैं. यूएई क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के कारण पाकिस्तान के मुदस्सर नजर की जगह लालचंद राजपूत को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यूएई क्रिकेट टीम 28 फरवरी से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-टू में स्कॉटलैंड-कनाडा के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी. टीम अगले महीने स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी. मुख्य कोच के रूप में लालचंद राजपूत की पहली जिम्मेदारी इन दोनों सीरीज को जीतकर यूएई क्रिकेट टीम का आत्मविश्वास बढ़ाना होगा.
Lalchand Rajput appointed UAE men`s national team`s head coach.
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) February 21, 2024
More details: https://t.co/2Ip61fMHrE pic.twitter.com/aFxpcfR7NX
मुंबई में जन्मे लालचंद राजपूत ने 1985 में भारत के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू किया. उन्होंने दो टेस्ट में एक अर्धशतक की मदद से 105 रन और 4 वनडे में 9 रन बनाए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 110 मैचों में उन्होंने 20 शतक और 46 अर्द्धशतक की मदद से 7988 रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट-ए के 61 मैचों में 3 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 1965 रन बनाए। उन्होंने 110 फर्स्ट क्लास मैचों में 59 विकेट और 61 लिस्ट-ए मैचों में 31 विकेट लिए हैं. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त मानद सचिव और कोच के रूप में कार्य किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT