Updated on: 19 April, 2024 03:13 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार गजरौला में अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए क्रिकेटर मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की.
नरेंद्र मोदी. फोटो/पीटीआई
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार गजरौला में अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए क्रिकेटर मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम ने कहा, ``अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है. खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया है और योगी जी की सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है.``
पीएम मोदी ने इस जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 10 वर्ष में जो हुआ है, वो ट्रेलर है, अभी यूपी और देश को बहुत आगे लेकर जाना है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में पहले की सरकारें सामाजिक न्याय के नाम पर एससी, एसटी और ओबीसी को धोखा ही देती रही. समाजिक न्याय का सपना अब पूरा हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, बिजली पानी के बिना कई पीढ़ी गुजर गईं. यह गरीब का बेटा है मोदी, आपको मुश्किल से निकालने को दिन रात मेहनत कर रहा है. खुद को खपा रहा है.
बीते 10 वर्षों के हमारे ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर उत्तर प्रदेश की जनता इस बार भी जनसेवा को समर्पित भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार बनाने जा रही है। अमरोहा में अपने परिवारजनों का ये अपार स्नेह अविस्मरणीय रहेगा। https://t.co/SGziIV2TZW
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाज़ी की और पूरे टूर्नामेंट में 24 विकेट झटके थे. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी महज 57 रन देकर आधी से ज्यादा टीम को आउट कर दिया था. उस सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT