Updated on: 04 June, 2024 10:24 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
T20 World Cup Prize money 2024: आईसीसी ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप की टीम की घोषणा कर दी है. आईसीसी ने बताया कि विजेता टीम को 20.36 करोड़ रुपये मिलेंगे. पिछले किसी भी टी20 वर्ल्ड कप के विनर को इतने रुपये नहीं मिले हैं.
प्रतिकात्मक तस्वीर
T20 World Cup Prize money 2024: आईसीसी ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप की टीम की घोषणा कर दी है. आईसीसी ने बताया कि विजेता टीम को 20.36 करोड़ रुपये मिलेंगे. पिछले किसी भी टी20 वर्ल्ड कप के विनर को इतने रुपये नहीं मिले हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आईसीसी ने वर्ल्ड कप का टोटल प्राइज मनी का बजट 93.51 करोड़ रुपये रखा है. इस पिछले सभी वर्ल्ड कप से ज्यादा बजट है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पांच जून से करेगी. पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइल 29 जून को होगा.
आईसीसी ने किया प्राइज मनी का ऐलान
आईसीसी ने सोमवार को किया प्राइज मनी का एलान किया है. आईसीसी ने सोमवार को 20.36 करोड़ रुपये के प्राइज मनी का एलान किया है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप टीम में विजेता टीम को इतने रुपये नहीं मिले थे. फाइनल में हारने वाली टीम को 10.64 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ेगा. सेमीफाइनल से बाहर आने वाली टीम को 6.54 रुपये मिलेंगे. सुपर -8 राउंड को पार करने में नाकाम रही टीमों को 3.17 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह नियम राउंड 8 तक लागू है.
ICC announces record #T20WC2024 Prize Money :
— Ragav ? (@ragav_x) June 3, 2024
Winners: ₹20.37 crores ($2.45M)
Runner up: ₹10.64 crores
Semi Finalists: ₹6.48 crores each
Super 8 exit: ₹3.16 crores each
9th to 12th Place: ₹2.00 crores each
13th to 20th Place: ₹1.87 crores each
Total : $11.25M… pic.twitter.com/ZWVMxUMYkJ
यहां देखिए फाइनल प्राइज
टी20 विश्व कप में 40 राउंड खेले जाएंगे. इसमें 20 टीमों को पांच-पांच ग्रुपों में बांटा जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT