Updated on: 09 February, 2025 11:28 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Rachin Ravindra injury: न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर रचिन रविंद्र त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में कैच लपकने की कोशिश में बुरी तरह घायल हो गए.
X/Pics
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रचिन रविंद्र के लिए लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. 8 फरवरी की रात खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में, कैच लेने की कोशिश में वह बुरी तरह चोटिल हो गए. गेंद इतनी तेज़ी से आई कि सीधे उनके चेहरे पर जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर मैदान पर गिर पड़े.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ हादसा?
त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं. मैच के दौरान, एक ऊँचा कैच पकड़ने की कोशिश में रचिन का संतुलन बिगड़ गया और गेंद सीधे उनके चेहरे पर जा लगी. टकराव इतना भयानक था कि वह तुरंत मैदान पर गिर पड़े और खून बहने लगा. मेडिकल टीम तुरंत दौड़कर आई और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.
न्यूजीलैंड के लिए यह हादसा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले बड़ा झटका साबित हो सकता है. रचिन रविंद्र, जो हाल ही में अपनी दमदार बल्लेबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन से छा गए थे, इस चोट के कारण महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. टीम मैनेजमेंट फिलहाल उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, लेकिन शुरुआती संकेत गंभीर चोट की ओर इशारा कर रहे हैं.
How did @ICC allowed Pakistan`s ground to host international matches??
— KohliForever (@KohliForever0) February 8, 2025
ICC should ensure players safety and if Pakistan can`t provide shift CHAMPIONS TROPHY to Dubai.
Prayers for Rachin Ravindra ??#PAKvNZ pic.twitter.com/77bvA7uqjv
रचिन रविंद्र का जबरदस्त फॉर्म
रचिन रविंद्र ने पिछले कुछ महीनों में शानदार क्रिकेट खेली है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कई यादगार पारियाँ खेलीं और टीम को सेमीफाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में उनका चोटिल होना न्यूजीलैंड टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है.
रचिन की चोट कितनी गंभीर है, इसका पता उनकी मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही चलेगा. न्यूजीलैंड टीम के फिजियो का कहना है कि "हम उनकी स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. वह इस वक्त आराम कर रहे हैं और अगले कुछ घंटे उनके रिकवरी के लिए बेहद अहम हैं."
अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई, तो न सिर्फ यह सीरीज बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका खेलना मुश्किल हो सकता है. न्यूजीलैंड टीम के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं.
फैन्स की दुआएँ और क्रिकेट जगत की चिंता
रचिन रविंद्र की चोट के बाद क्रिकेट फैन्स में चिंता की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआएँ की जा रही हैं. अगर वह लंबे समय के लिए बाहर होते हैं, तो न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी कमी जरूर खलेगी. अब सबकी निगाहें उनकी रिकवरी पर टिकी हैं. क्या रचिन मैदान पर वापसी कर पाएंगे, या यह चोट उनकी चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदों पर पानी फेर देगी?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT