Updated on: 06 August, 2025 03:44 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
फरहान अख्तर और राशी खन्ना की अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर के टीज़र ने रिलीज़ होते ही दर्शकों का ध्यान खींचा.
120 Bahadur Film
जैसे ही फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्म 120 बहादुर का टीज़र रिलीज़ हुआ, फ़िल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह साफ़ महसूस किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वहीं अब इस जोश में और रंग भरने का काम किया है निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने, जो पठान और फाइटर जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 120 बहादुर के टीज़र की जमकर तारीफ़ की. फरहान अख्तर और राशी खन्ना स्टारर यह फिल्म पहले ही अपने दमदार विजुअल्स और रोमांचक युद्ध दृश्यों को लेकर जबरदस्त चर्चा बटोर रही है.
अपना उत्साह जताते हुए सिद्धार्थ आनंद ने लिखा, "#120Bahadur के विजुअल्स कमाल के हैं! इसे बनाना वाकई मुश्किल रहा होगा. ये मेरी पसंदीदा कहानी है… इसमें दिल और बहादुरी दोनों ही भरपूर हैं. इसे देखने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूँ. पहले दिन, मैं इसे बैठकर देखूंगा!"
The visuals of #120Bahadur are stunning! Looks like such a tough film to make. It’s my favourite story.. there’s just so much heart and bravery in this tale.. I’m too excited to see it. I’ll be seated first day for this one!
— Siddharth Anand (@justSidAnand) August 5, 2025
इस सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) का किरदार निभा रहे हैं. यह एक सच्ची और प्रेरणादायक कहानी है. फरहान को बायोपिक फिल्में बहुत पसंद हैं और वे भाग मिल्खा भाग को अपने करियर की खास फिल्म मानते हैं. मेजर शैतान सिंह भाटी का रोल करने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की और 120 बहादुर में वे ऐसे रूप में दिखेंगे, जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा.
यह फिल्म निर्देशक रज़नीश ‘रेज़ी’ घई द्वारा निर्देशित है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने प्रोड्यूस किया है. यह एक्सेल एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है और 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT