Updated on: 29 March, 2024 09:43 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अल्लू अर्जुन का बर्थडे 8 अप्रैल को आता है. उससे पहले उन्हें बर्थडे गिफ्ट मिल गया है.
दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में अल्लू अर्जुन के वैक्स स्टेच्यू से पर्दा उठाया गया.
Allu Arjun Wax Statue in Dubai: नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर अल्लू अर्जुन, बिना किसी शक इंडिया के सबसे पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं. बता दें कि इस आइकॉन स्टार ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में जरूरी योगदान दिया है, कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं, जैसे "पुष्पा 1: द राइज", जिसने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. पुष्पा 1: द राइज़ की दुनिया भर में सफलता के बाद, अब एक्टर ने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में अल्लू अर्जुन के वैक्स स्टेच्यू से पर्दा उठाया गया. उन्हें अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज से उनका सिग्नेचर पोज `झुकेगा नहीं साला` में देखा जा सकता है. एक्टर ने अपने परिवार के साथ दुबई में इस शानदार इवेंट में शिरकत की. इस दौरान उन्हें अलग-अलग पब्लिकेशंस के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. इवेंट पर उन्होंने इस सम्मान के लिए अपनी खुशी और आभार व्यक्त की. बता दें कि इस खास दिन के लिए जिस दिन को चुना गया है, वो अपने आप में अनोखा है. जी हां, 28 मार्च के ही दिन एक्टर ने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. आज उस दिन को 21 साल पूरे हो गए हैं। एक्टर की लाइफ में यह माइलस्टोन एक परफेक्ट बर्थडे गिफ्ट के रूप में भी आया है. दरअसल, अल्लू अर्जुन का बर्थडे 8 अप्रैल को आता है.
इस बीच, स्टार और उनके फैंस के लिए यह सेलिब्रेशन दो गुना हो गया है, जब पुष्पा के मेकर्स ने उनके आने वाली फिल्म पुष्पा 2: द रूल के लिए उनके बर्थडे के मौके पर एक खास सर्प्राइज का ऐलान किया है। इस चीज ने पहले से ही अब दर्शकों के बीच उत्सुकता को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट पर, अल्लू अर्जुन 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ होने वाली मच अवेटेड सीक्वल `पुष्पा 2: द रूल` में आइकॉनिक पुष्पा राज के रूप में दिखाई देंगे. मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा प्रोड्यूस और सुकुमार द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में फहद फासिल और रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT