Updated on: 08 August, 2025 03:24 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
लेकिन अगर सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाओं पर ध्यान दिया जाए, तो दर्शक ज्यादा प्रभावित नहीं, बल्कि कुछ हद तक निराश नजर आ रहे हैं.
वॉर 2
‘वॉर 2’ की पहली झलक बड़े हाइप और उम्मीदों के साथ सामने आई — ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, दिल थाम देने वाला एक्शन और YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे सफल फिल्मों में से एक की विरासत. लेकिन अगर सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाओं पर ध्यान दिया जाए, तो दर्शक ज्यादा प्रभावित नहीं, बल्कि कुछ हद तक निराश नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
काफी ईमानदार और सीधी चर्चाएं हैं. एक यूज़र ने लिखा — “ऋतिक और एनटीआर के बीच वो केमिस्ट्री नहीं दिख रही जिससे उनकी दुश्मनी विश्वसनीय लगे. वॉर में ऋतिक और टाइगर की जो वाइब थी, वो यहाँ मिसिंग है.” यह कमेंट तेजी से वायरल हो गया और उन फैंस के साथ कनेक्ट करने लगा जो कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे थे.
समंजस ज़ाहिर करते हुए एक और यूज़र ने अलिखा — “समझ नहीं आ रहा कि डांस-ऑफ क्यों है… ये तो दुश्मन हैं ना?”प्रतिक्रियाओं के स्वर और गति से साफ है कि ‘वॉर 2’ के लिए जो क्रेज़ है, वह पिछली फ़िल्मों के ज़बरदस्त उत्साह से बिलकुल मेल नहीं खा रहा. हालाँकि कलाकारों में ज़बरदस्त स्टार पावर है, लेकिन कई प्रशंसकों को लगता है कि वह चमक—वो धमाकेदार ‘टाइगर इफेक्ट’ — इस बार गायब है. एक यूज़र ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा — “मैं चाहता हूं कि फिल्म अच्छी हो… लेकिन सब कुछ बहुत ही औसत और बोरिंग लग रहा है.” एक अन्य ने जोड़ा — “लगता है जो भी कमाएगी, वो सिर्फ स्टारडम के दम पर होगा. फिल्म खुद में तो काफी अनइंटरस्टिंग लग रही है.”
चूंकि ‘वॉर’ ने एक ऊंचा बेंचमार्क सेट किया था, तुलना होना लाज़मी था. टाइगर श्रॉफ की सहज फुर्ती, करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस और ऋतिक के साथ उनकी केमिस्ट्री ने फिल्म में एक अलग ऊर्जा डाली थी — जिसे दर्शक अब मिस कर रहे हैं.वॉर 2 अपनी अलग पहचान बना पाएगी या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन फ़िलहाल तो ऐसा लग रहा है कि यह उन्माद असली है - बस उस तरह का नहीं जिसकी निर्माताओं को उम्मीद थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT