Updated on: 19 December, 2024 02:26 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर साई राजेश की लव स्टोरी फिल्म से बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं.
फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश जारी है, क्योंकि मेकर्स एक नई जोड़ी लॉन्च करना चाहते हैं.
गोविंदा ने पिछले 35 सालों में आंखें, साजन चले ससुराल, कुली नं. 1, एक और एक ग्यारह, भागमभाग और पार्टनर जैसी कॉमिक फिल्मों के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया है. वे आज भी इंडियन सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर माने जाते हैं, और कई फिल्म प्रोड्यूसर्स उनके साथ अलग-अलग जॉनर पर फिल्म बनाने केलिए इच्छुक हैं. अब, 2025 में उनके बेटे यशवर्धन आहुजा सिल्वर स्क्रीन पर अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं और इस तरह वे अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सूत्रों के मुताबिक, यशवर्धन आहुजा अपनी एक्टिंग की शुरुआत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर साई राजेश की आने वाली फिल्म से करने जा रहे हैं. यह फिल्म एक खास लव स्टोरी होगी, जो गोविंदा की विरासत की दूसरी पीढ़ी को बड़े पर्दे पर दिखाएगी. यशवर्धन ने इस भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था और अपनी मेहनत के कारण उन्हें यह भूमिका मिली है. इस फिल्म को साई राजेश डायरेक्ट करेंगे और इसे मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और SKN फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा.
सूत्रों ने यह भी बताया कि फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश जारी है, क्योंकि मेकर्स एक नई जोड़ी लॉन्च करना चाहते हैं. सूत्र का कहना है कि "मुकेश छाबड़ा इस नेशनवाइड हंट की अगुवाई कर रहे हैं और कास्टिंग डायरेक्टर को अब तक 14,000 से ज्यादा ऑडिशन क्लिप्स मिल चुके हैं. फिल्म के लिए फीमेल प्रोटैगनिस्ट जल्द ही फाइनल हो जाएगी, क्योंकि मेकर्स फिल्म को समर 2025 तक फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं."
साई राजेश और प्रोड्यूसर इस लव स्टोरी के लिए एक खास और भावनाओं से भरा म्यूजिक एल्बम तैयार करने पर काम कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि लव स्टोरी में म्यूजिक का बड़ा रोल होता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT