Updated on: 01 August, 2025 10:08 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अपने पिछले आयोजनों की जबरदस्त सफलता के बाद, श्रॉफ भाई-बहन भारतीय फाइटर्स को अंडर-रेटेड श्रेणी से बाहर निकालकर मिशन को जारी रखने के लिए वापस आ गए हैं जिसके वे हक़दार हैं.
टाइगर श्रॉफ
एमएमए प्रेमियों का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन) 17 धमाकेदार वापसी 2 अगस्त को करने जा रहा है, जिसमें कृष्णा श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ एक बार फिर भारत के प्रमुख मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मंच की कमान संभालेंगे. अपने पिछले आयोजनों की जबरदस्त सफलता के बाद, श्रॉफ भाई-बहन भारतीय फाइटर्स को अंडर-रेटेड श्रेणी से बाहर निकालकर उस सुर्खियों में लाने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए वापस आ गए हैं जिसके वे हक़दार हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह वापसी सिर्फ़ एक और इवेंट नहीं है — बल्कि भारत में एमएमए की तस्वीर को बदलने की उनकी प्रतिबद्धता का अगला बड़ा अध्याय है. श्रॉफ परिवार की कोशिशें भारत की युवा प्रतिभाओं को वो पहचान और अवसर दे रही हैं जो कभी असंभव माने जाते थे. 2019 में आयशा श्रॉफ के साथ मिलकर MMA मैट्रिक्स और MFN की स्थापना के बाद से, इस ट्रायो ने लगातार भारत में MMA के लिए जरूरी बुनियादी ढाँचा और मंच खड़ा किया है. मुंबई, दिल्ली, नोएडा, हैदराबाद और दुबई जैसे शहरों में MFN ने बड़े-बड़े आयोजन किए हैं, जिनमें हर बार दर्शकों की संख्या और उत्साह पहले से बढ़ा है. जहाँ प्रत्येक कार्यक्रम ने बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया है और खेल में अधिक रुचि पैदा की है.
एमएफएन कंटेंडर्स और इंटरनेशनल फाइट नाइट का दोहरा प्रारूप एक सफल फॉर्मूला साबित हुआ है, जिसमें तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट फॉर्मेट ने भारत भर के शौकिया और पेशेवर फाइटर्स को प्रतिष्ठित MFN कॉन्ट्रैक्ट्स जीतने का सुनहरा अवसर दिया है. एमएफएन 17 की वापसी को विशेष रूप से रोमांचक बनाने वाली बात श्रॉफ परिवार द्वारा भारतीय फाइटर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने में सफल रहा है.
फाइटर्स जैसे अंशुल जुबली और पूजा तोमर अब UFC जैसे ग्लोबल मंचों का हिस्सा बन चुके हैं — जो इस बात का प्रमाण है कि MFN कितनी गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग, सुविधाएं और अवसर उपलब्ध कराता है. 2 अगस्त को शुरू होने जा रहे MFN 17 के लिए, यह सिर्फ़ एक और फाइट नाइट से कहीं बढ़कर है. यह श्रॉफ परिवार के उस विज़न का एक विस्तार है जिसके तहत भारत को ग्लोबल MMA क्षेत्र में एक गंभीर दावेदार के रूप में स्थापित किया जाएगा, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रतिभाशाली फाइटर्स को अब अंतरराष्ट्रीय पहचान की छाया में नहीं, बल्कि उसके केंद्र में हों.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT