Updated on: 22 August, 2025 11:41 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कृति सेनन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की जमकर तारीफ की.
अब संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर को लेकर इंतज़ार और भी बढ़ गया है.
संजय लीला भंसाली को भारतीय सिनेमा के बेहतरीन फिल्मकारों में से एक माना जाता है. उनकी गिनती राज कपूर, के. आसिफ और गुरु दत्त जैसे महान निर्देशकों के साथ होती है. उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए भारतीय कहानियों को शानदार और असली तरीके से पेश करने का एक नया तरीका बनाया है. संजय लीला भंसाली ने न सिर्फ़ भारतीय कहानियों को एक नई पहचान दी है, बल्कि भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में मशहूर भी किया है. उनकी एक ऐसी ही बेहतरीन फिल्म थी `गंगूबाई काठियावाड़ी`, जिसने 5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे. इस फिल्म को हर तरफ से खूब प्यार मिला, और इस बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री कृति सेनन ने भी फिल्म और संजय लीला भंसाली की तारीफ की है कि उन्होंने एक महिला प्रधान कहानी को सही तरीके से बताया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अभिनेत्री कृति सेनन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म `गंगूबाई काठियावाड़ी` की तारीफ करते हुए कहा, "हमें विषय पर जोखिम लेना चाहिए, न कि इस पर कि फिल्म में मुख्य भूमिका कौन निभा रहा है. अगर महिला प्रधान फिल्म की बात करें, तो मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही फिल्म आती है जो बड़े बजट और बड़े पैमाने पर बनी है, और वह है `गंगूबाई काठियावाड़ी`. आपको यह फिल्म बहुत शानदार लगती है. यह फिल्म तब भी वैसी ही दिखती अगर इसमें कोई पुरुष मुख्य भूमिका में होता."
View this post on Instagram
कृति सेनन ने कहा, "मुझे लगा कि इस फिल्म का बजट, इसके शॉट्स, सब कुछ बहुत बड़े स्तर पर लिया गया था. जब कोई हीरो फिल्म में एंट्री लेता है, तो उसे `हीरो शॉट` कहते हैं, जिसमें उसे बहुत बड़ा और शानदार दिखाया जाता है. ऐसा आमतौर पर तब नहीं होता जब कोई महिला फिल्म में लीड रोल में हो. इसलिए, यह देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. कम से कम किसी में इतनी हिम्मत तो थी कि उसने एक महिला प्रधान फिल्म पर इतना पैसा लगाया."
अब संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर को लेकर इंतज़ार और भी बढ़ गया है. सोचिए, संजय लीला भंसाली और टैलेंटेड तिकड़ी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की ये जबरदस्त कोलैबोरेशन बड़े पर्दे पर कितनी शानदार होगी. फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT