Updated on: 17 December, 2024 06:27 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
माधुरी दीक्षित ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपना ऑफिस किराए पर दिया है. इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने अपार्टमेंट को लाखों में किराए पर दिया है.
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित ने अपने अंधेरी वेस्ट ऑफिस को 3 लाख रुपये प्रति माह पर किराए पर दिया है. 1594.24 वर्ग फुट का यह कार्यालय स्थान एक निजी कंपनी को पट्टे पर दिया गया है. माधुरी ने हाल ही में लोअर परेल में 48 करोड़ का आलीशान अपार्टमेंट भी खरीदा है. माधुरी दीक्षित ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपना ऑफिस किराए पर दिया है. इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने अपार्टमेंट को लाखों में किराए पर दिया है. अब इसमें ``धक-धक गर्ल`` का नाम भी जुड़ गया है. अब बॉलीवुड हस्तियां भव्य घरों से लेकर व्यावसायिक संपत्तियों तक, रियल एस्टेट बाजार में पैसा कमा रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
माधुरी दीक्षित ने अंधेरी वेस्ट में अपना 1594.24 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस एक निजी कंपनी को पट्टे पर दिया है. 13 नवंबर को फाइनल हुए इस सौदे में 9 लाख रुपये की सुरक्षा जमा राशि शामिल है. पहले साल का किराया 3 लाख रुपये प्रति माह तय किया गया था. लेकिन दूसरे साल से यह किराया बढ़कर 3.15 लाख हो जाएगा.
माधुरी दीक्षित अब घर बैठे भी पैसे कमा सकती हैं. ऐसा फिल्मों में कम ही देखने को मिलता है. वह रियलिटी शोज को जज भी नहीं करतीं. ऐसे में कमाई का यह जरिया उनका हिसाब-किताब साफ नहीं कर पाएगा. हालाँकि, कई सेलेब्स ने रियल एस्टेट में निवेश किया है और मजबूत रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं. हाल ही में शाहिद कपूर ने मुंबई के वर्ली में अपना अपार्टमेंट 20 लाख रुपये प्रति माह पर किराए पर दिया है.
आपको बता दें कि 2022 में माधुरी दीक्षित ने मुंबई के लोअर परेल में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था. यह इंडियाबुल्स ब्लू के हाई-एंड प्रोजेक्ट में स्थित है. बताया जाता है कि इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए एक्ट्रेस ने 48 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यह अपार्टमेंट 53वीं मंजिल पर 5,384 वर्ग फीट में फैला हुआ है, जहां से मायानगरी का साफ नजारा दिखता है. वहीं, एक्ट्रेस ने सात कार पार्किंग स्पेस भी रिजर्व कराए हैं.
गौरतलब है कि `भूलभुलैया 3` के प्रमोशन के दौरान विद्या बालन ने गलती से कार्तिक आर्यन की पोल खोल दी है. `भूलभुलैया 3` की टीम `द ग्रेट इंडियन कपिल शो` में नजर आएगी और इस एपिसोड की एक झलक अभी वायरल हुई है. उस झलक में देखा और सुना जा सकता है कि विद्या ने बातचीत में फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक राज खोला है.
कपिल शर्मा के शो के इस प्रोमो में विद्या बालन कहती सुनाई दे रही हैं कि कार्तिक शूटिंग के दौरान हमेशा फोन पर लगे रहते थे और सामने वाले को `लव यू, मी टू...लव यू, मी टू` कहते रहते थे. ऐसा कहकर विद्या ने हिंट दिया है कि `भूलभुलैया 3` की शूटिंग के दौरान कार्तिक किसी को डेट कर रहे थे. हालाँकि, कार्तिक पिछले काफी समय से सिंगल होने का दावा कर रहे हैं. कपिल के शो में विद्या उस समय शर्मिंदा हो जाती हैं जब वह कार्तिक से लड़की का नाम पूछती हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT