प्रिया मराठे के निधन की खबर से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. (Pics / Mahesh Gohil)
प्रिया मराठे के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मीरा रोड स्थित उनके आवास पर रखा गया. यहां परिवार के सदस्यों, करीबी रिश्तेदारों और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मराठी और हिंदी टीवी जगत से जुड़े कई सेलेब्स भी अंतिम दर्शन के लिए मौजूद रहे.
इसके बाद, अभिनेत्री का अंतिम संस्कार भयंदर श्मशान घाट पर पूरे विधि-विधान से किया गया. इस दौरान परिवार और चाहने वालों का रो-रोकर बुरा हाल था.
अदाकारा के को-एक्टर ने भावुक होकर कहा कि प्रिया हमेशा अपने हंसमुख स्वभाव और दमदार अभिनय के लिए याद की जाएंगी.
प्रिया मराठे ने हिंदी और मराठी दोनों ही इंडस्ट्री में काम किया और अपनी खास पहचान बनाई. "पवित्र रिश्ता" जैसे मशहूर धारावाहिक से उन्हें घर-घर में पहचान मिली.
उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.
कैंसर से लंबी जंग हारकर प्रिया का दुनिया से जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके निधन से उनके चाहने वालों और सहकर्मियों के बीच गहरा शोक व्याप्त है. निस्संदेह, वह अपने काम और व्यक्तित्व के कारण हमेशा याद की जाएंगी.
ADVERTISEMENT