होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > `एनिमल` में बॉबी देओल का किरदार देख डरी मां प्रकाश कौर, बोलीं- `ऐसी फिल्म मत किया कर...`

`एनिमल` में बॉबी देओल का किरदार देख डरी मां प्रकाश कौर, बोलीं- `ऐसी फिल्म मत किया कर...`

Updated on: 06 December, 2023 05:04 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

`एनिमल` में लीड रोल में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी दिखी दे रहे हैं.

`एनिमल` में बॉबी देओल का किरदार देख डरी मां प्रकाश कौर

`एनिमल` में बॉबी देओल का किरदार देख डरी मां प्रकाश कौर

Bobby Deol reveals mother Prakash Kaur reaction: संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म `एनिमल` बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है. `एनिमल` में लीड रोल में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी दिखी दे रहे हैं. खास बात यह है कि फिल्म में इन सभी का किरदार बेहद यादगार साबित हुआ है. बात अगर अभिनेता बॉबी देओल की करें तो, इस फिल्म में एक्टर नेगेटिव भूमिका में है, वह जबरदस्त एक्शन करते भी नजर आ रहे हैं. उनके किस किरदार को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है. वहीं वजह है कि जब `एनिमल` रिलीज हुई थी तब रणबीर के साथ-साथ बॉबी देओल की भी खूब वाहवाही हुई थी. 

`एनिमल` फिल्म देखने के बाद बॉबी देओल की मां प्रकाश कौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पिंकविला के साथ बातचीत में एक्टर ने बताया कि `मेरे बड़े भाई सनी देओल, मेरे पिता धर्मेंद्र और मेरी मां प्रकाश कौर ने भी फिल्म देखी हैं. मैं आपको बताना चाहूंगा कि मेरी मां ने अति-हिंसक फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि `तुम ऐसी फिल्म मत करो.` एक्टर ने कहा- ``रॉकी और रानी की प्रेम कहानी` में एक सीन में मेरे पिता धर्मेंद्र को मरते हुए दिखाई गया था जोकि वो नहीं देख पा रही थी. इसी तरह, मैंने भी `एनिमल` के एक सीन में मर जाता हूं. यह मेरी मां को अच्छा नहीं लगा है. इस लिए वो मुझे बोली कि ऐसी फिल्में मत किया कर तू, मुझे नहीं देखा जाता.` 


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)


`एनिमल` ने मंगलवार को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 42.51 प्रतिशत की कमाई की थी. इसका कुल कारोबार अब 283.74 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही इस समय रणबीर कपूर की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK