Updated on: 11 July, 2025 01:10 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में चित्रांगदा सिंह मुख्य अभिनेत्री के रूप में जुड़ी हैं। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन झड़प पर आधारित है.
X/Pics
सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में अब चित्रांगदा सिंह को मुख्य अभिनेत्री के तौर पर चुना गया है. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं. यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन झड़प पर आधारित है. पहले से ही लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे और अब चित्रांगदा के जुड़ने से उत्साह और बढ़ गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सलमान खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने को लेकर चित्रांगदा सिंह ने कहा, “बैटल ऑफ गलवान का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है. कुछ साल पहले एक मराठी फिल्म के रीमेक में मैं सलमान सर के साथ काम करने वाली थी, जिसे महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन वो फिल्म कभी शुरू ही नहीं हो पाई. मुझे आज भी याद है, सलमान सर ने तब कहा था ‘अगली बार साथ काम ज़रूर करेंगे.’ और अब सालों बाद उन्होंने अपनी वही बात निभाई. जैसे वो कहते हैं ‘एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी, तो फिर मैं खुद की भी नहीं सुनता.’”
चित्रांगदा सिंह ने निर्देशक अपूर्व लाखिया की भी तारीफ की और कहा, “वो चाहते तो किसी बड़े स्टार को भी कास्ट कर सकते थे, लेकिन उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. मैं उनकी इस आस्था की बहुत कद्र करती हूं और मुझे गर्व है कि मैं बैटल ऑफ गलवान जैसी अहम और दमदार कहानी का हिस्सा हूं.”
चित्रांगदा के लिए ये रोल बहुत खास है. उनके पापा आर्मी में कर्नल थे और अब रिटायर हो चुके हैं. वह बचपन से ही बहादुरी, देश के लिए कुर्बानी और देशभक्ति की कहानियाँ सुनते हुए बड़ी हुई हैं.
View this post on Instagram
देशभक्ति से भरी कहानी और दमदार कलाकारों के साथ बैटल ऑफ गलवान आने वाले सालों में भारत की सेना को समर्पित सबसे असरदार फिल्मों में से एक बनने जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT