Updated on: 11 June, 2024 01:36 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अभिनेत्री राधिका विद्यासागर ने हिंदी फिल्म मुंज्या से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा में रेणुका देशमुख की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री ने कहा कि मुंज्या की शूटिंग मजेदार रही.
राधिका विद्यासागर
अभिनेत्री राधिका विद्यासागर ने हिंदी फिल्म मुंज्या से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा में रेणुका देशमुख की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री ने कहा कि मुंज्या की शूटिंग मजेदार रही.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “मुंज्या मेरी पहली हिंदी फिल्म है और साथ ही मेरी पहली हॉरर फिल्म भी. हमने इस फिल्म की शूटिंग गुहागर के खूबसूरत लोकेशन पर की है. मैंने मोना सिंह, अभि वर्मा, सुहास जोशी और अजय पुरकर के साथ काम किया है, जिन्हें मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूं. निर्देशक आदित्य सरपोतदार से भी मैं अच्छी तरह से परिचित हूं. मैं आदित्य की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरा नाम सुझाया. उन्होंने मेरा ऑडिशन देखा और फिर मैडॉक फिल्म्स के साथ मुझसे संपर्क किया. कुल मिलाकर यह एक शानदार अनुभव था.”
फिल्म में अपने लुक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “फिल्म में मेरा लुक नो-मेकअप है, जिसमें मैं कोंकण की एक बहुत ही साधारण गृहिणी का किरदार निभा रही हूं. हालांकि मेरी भूमिका छोटी है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है, और फिल्म के अंत तक, आप इसे नोटिस करेंगे. फिल्म खूबसूरत लोकेशन दिखाती है और इस बात पर जोर देती है कि आप बिना मेकअप के भी अच्छे दिख सकते हैं; यह सब आपके अभिनय पर निर्भर करता है. मैं फिल्म देखने के लिए उत्साहित हूं, जो 7 जून को रिलीज हो रही है. मुंज्या का निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है और इसमें शरवरी, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित एक अलौकिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT