Updated on: 17 January, 2024 05:42 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
राम मंदिर में 22 जनवरी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग काफी उत्सुक हैं. उस दिन राम मंदिर पहुंचने के लिए कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स को भी निमंत्रण आया है.
अयोध्या राम मंदिर
राम मंदिर में 22 जनवरी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग काफी उत्सुक हैं. उस दिन राम मंदिर पहुंचने के लिए कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स को भी निमंत्रण आया है. बॉलीवुड सेलेब्स के फैंस ये जानना चाहते हैं कि किन सेलेब्स को राम मंदिर में पहुंचने के लिए निमंत्रण आया है तो आपको बता दें कि राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने के लिए साउथ एक्टर्स को भी निमंत्रण आया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इन बॉलीवुड स्टार्स को मिला है निमंत्रण
अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, कंगना रनौत, अजय देवगन और अक्षय कुमार के नाम शामिल हैं. वहीं, बॉलीवुड के कई मशहूर डायरेक्टर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. लिस्ट में राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी और प्रोड्यूसर महावीर जैन के नाम हैं.
View this post on Instagram
साउथ स्टार्स को भी मिला है निमंत्रण
इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर के समारोह में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी शिरकत करेंगे. सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष और ऋषभ शेट्टी को आमंत्रण भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर टीवी शो `रामायण` में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता की भूमिका अदा करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को भी न्योता भेजा गया है.
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को आज ही अयोध्या में देखा गया जहां भक्तों ने रामानंद सागर की रामायण से प्रभावित होकर उनके चरण छुए. अयोध्या में पहुंचने से पहले अभिनेता अरुण ने फ्लाइट से एक वीडियो पोस्ट करते हुएजानकारी दी थी कि वह राम मंदिर की नगरी अयोध्या जा रहे हैं. इसके साथ ही अभिनेता ने अपने पोस्ट में लिखा था, `राम नाम कर अमित प्रभावा, संत पुरान उपनिषद गावा, आज विमान द्वारा अयोध्या जी के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर उतरने के उपरांत के कुछ दृश्य… बहुत ही सुंदर एयरपोर्ट है. जय श्रीराम`
राम नाम कर अमित प्रभावा,
— Arun Govil (@arungovil12) January 13, 2024
संत पुरान उपनिषद गावा।
आज विमान द्वारा अयोध्या जी के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर उतरने के उपरांत के कुछ दृश्य… बहुत ही सुंदर एयरपोर्ट है
जय श्रीराम ?? pic.twitter.com/7IdT99uHPD
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT