Updated on: 21 December, 2023 01:58 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
`डंकी` में तापसी पन्नू पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दे रही हैं.
Dunki Twitter Review
Dunki Twitter Review: बॉलीवुड के किंग खान फिर से एक बार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म डंकी के जरिए बड़ा धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. इनकी इस फिल्म में दर्शकों को इमोशन्स, लव और ड्रामा पर का जबरदस्त तड़का देखने मिलने वाला है. शाहरुख की डंकी को लेकर उनका फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. आज सुबह से ही किंग खान अपनी फिल्म डंकी को लेकर ट्रेंड होते नजर आ रहे हैं. अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो फैंस ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म कैसी है इसके बारे में जानकारी देते हुए दिखाई दिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सिनेमाघरों में जिसने फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख वह सोशल मीडिया पर रिव्यू भी देने लगे हैं. आप भी नजर डाले इन रिव्यू पर-
RECORD!! RECORD!! RECORD
— MASS (@Freak4Salman) December 21, 2023
HUGE CROWD (2 PEOPLE) AT #Dunki FDFS ? #DisasterDunki #DunkiReview SRKs DISASTER DONKEY pic.twitter.com/SJgIRpRGOv
HISTORICAL , Never Seen Before?
— Its Raj..! (@LoyalSalmanFan1) December 21, 2023
Only Two People Went to Watch #Dunki , #ShahRukhKhan is creating History at Ticket Windows.#DunkiReview SRKs DISASTER DONKEYpic.twitter.com/lag5njE32G
#ShahRukhKhan paid samosa critics and youtubers but still audiences are not going to theatres ??#DunkiReview pic.twitter.com/n9Ls96h3IA
— ?-? ☠︎︎ (@IAmitAk_) December 21, 2023
After a long time Bollywood has come up with a social drama which is emotional, hard hitting & patriotic #DunkiReview
— ?? (@_zalzala_) December 21, 2023
2nd half is the soul of the film with #ShahRukhKhan as the standout performer! Those who missed him in dramatic roles will def love him
Loved Vikram Kochhar as… pic.twitter.com/WLFUZqEzDy
This is not a movie, this is an emotion#DunkiReviewpic.twitter.com/ttPSFKM6JD
— SRKian BaBa ? (@SRKian_BaBa) December 21, 2023
`डंकी` में तापसी पन्नू पहली बार शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दे रही हैं. स्क्रीन पर दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे हैं. फिल्म रिलीज से पहले ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक ट्रेलर और रोमांटिक गानों में दर्शकों ने साफ तौर पर देखी है. फिल्म में विक्की कौशिल भी अहम भूमिका में नजर आ रहे है. उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT