ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > Shaitaan Film Review: डरा देगा काला जादू करने वाले आर माधवन का ये रूप, यहां पढ़ें फिल्म शैतान की कहानी

Shaitaan Film Review: डरा देगा काला जादू करने वाले आर माधवन का ये रूप, यहां पढ़ें फिल्म शैतान की कहानी

Updated on: 10 March, 2024 09:46 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म `शैतान` बॉक्स ऑफिस पर छाई है. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म  `शैतान` को फैंस से तरह तरह के कमेंट्स मिल रहे हैं. आइए हम भी आपको बताते हैं फिल्म का ये ट्विटर रिव्यू...

फिल्म शैतान में आर माधवन और अजय. (फोटो/एक्स)

फिल्म शैतान में आर माधवन और अजय. (फोटो/एक्स)

Shaitaan Film Twitter Review: आर माधवन और अजय देवगन की फिल्म `शैतान` बॉक्स ऑफिस पर छाई है. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म  `शैतान` को फैंस से तरह तरह के कमेंट्स मिल रहे हैं. आइए हम भी आपको बताते हैं फिल्म का ये ट्विटर रिव्यू...

फिल्म शैतान एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के डॉयलॉग्स और सीन्स काफी हद तक आम जिंदगी से जुड़े हुए हैं. फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं है, हालांकि अपने-अपने करेक्टर को सभी एक्टर्स ने बखूबी निभाया है.


फिल्म में एक क्रूर आदमी को दिखाया गया है जो सबको बहुत परेशान करता है. मारपीट, खून खराबा इस फिल्म में बहुत ज्यादा है. फिल्म में कुछ सींस तो ऐसे है कि  आप अगर आंख बंद करके भी बैठे तो मारपीट की आवाज आपको सुनाई देती रहेगी. फिल्म के कुछ सींस तो वाकई ऐसे हैं कि आपको लगेगा ये हो क्या रहा है? हालांकि पूरी फिल्म में आर माधवन छाए रहे उन्होंने अपनी आंखों से काफी खेला है और वाकई डराने की कोशिश की है.



फिल्म का एक सीन है जिसमें वशीकरण करने वाला वनराज को अजय देवगन पैसों से भरा बैग देते हैं और वह बैग लेके चल देता है और बाद में उसी बैग में आग लगा देता है. इसके बाद जो वह डॉयलॉग बोलता है वह काफी डराने वाला होता है. इंटरवल से पहले एक सवाल ज़रूर आपके मन में आएगा कि ये हो क्यों रहा है और कैसे?

हालांकि, इंटरवल के बाद कहानी को तेज़ी से बढ़ाया गया है. कहानी से इतर अगर लय को देखें तो कहीं फिल्म में आपको आर माधवन के एक्ट से डर तो लगेगा ही. आर माधवन की एक्टिंग इतनी दमदार है कि हो सकता है वो सींस आपको काफी समय तक याद आते रहें. इसके अलावा पूरी फिल्म में दिखेगी एक माता पिता की बेबसी. फिल्म में महिला किरदारों जैसे ज्योतिका और जान्हवी ने बहुत ही शानदार किरदार निभाया है.

फिल्म का एक सीन है जहां एक छोटा भाई अपने पिता से बहन के ठीक होने की उम्मीद करता है वह भी ऐसी अधमरी हालत में ये सीन कमज़ोर दिलवालों को भावुक भी कर सकता है. परिवार की वैल्यू और चिंता इस दौरान आपको थोड़ा परेशान कर सकती है.

फिल्म को लेकर फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि फिल्म वाकई बहुत अच्छी थी.

एक और फैन ने ट्विटर पर लिखा, एक क्रूर काले जादू की फिल्म में अजय देवगन और आर. माधवन का रोमांचक आमना-सामना है.

दूसरे फैन ने लिखा, मैं बॉलीवुड फिल्में देखने के लिए शायद ही कभी थिएटर जाता हूं और बहुत लंबे समय के बाद मैंने #शैतान फिल्म देखी है और मुझे यह स्वीकार करना होगा

@अभिनेतामाधवन ने कमाल कर दिया, क्या प्रदर्शन है। मजा आ गया!

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK