रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनकी बेटी समायरा के साथ खास बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "सन, सी, सैंड... बस डॉक्टर ने जो आदेश दिया था..." उनके इस अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. तस्वीरों में रोहित और समायरा समुद्र की लहरों में मस्ती करते, रेत के किलों में खेलते और पूल में रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. इस जीत के साथ ही रोहित ने नौ महीने में दूसरा बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम किया, जिससे उनकी कप्तानी की और भी तारीफ हो रही है.
हालांकि, अब जब आईपीएल 2025 का नया सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है, तो उससे पहले रोहित खुद को तरोताजा करने के लिए फैमिली वेकेशन पर हैं.
फैंस को रोहित का यह `कूल` अंदाज काफी पसंद आ रहा है. उनकी पोस्ट्स पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं,
जहां प्रशंसक उनकी खुशहाल फैमिली लाइफ की तारीफ कर रहे हैं. खासतौर पर समायरा के साथ उनकी बॉन्डिंग देखकर फैंस ने लिखा कि रो-रो की यह जोड़ी सबसे क्यूट है.
मालदीव में छुट्टियों के दौरान रोहित ने न सिर्फ समायरा के साथ खेल-कूद का आनंद लिया, बल्कि उन्होंने बीच पर लंबी सैर की और खूबसूरत नजारों का मजा भी लिया.
यह वेकेशन उनके लिए एक परफेक्ट ब्रेक साबित हो रहा है, जिससे वह आईपीएल से पहले पूरी तरह तरोताजा होकर मैदान में वापसी करेंगे.
अब देखना होगा कि आईपीएल 2025 में रोहित का बल्ला किस अंदाज में गरजता है, लेकिन फिलहाल, वह अपने परिवार के साथ इन सुकून भरे पलों का भरपूर आनंद ले रहे हैं.
ADVERTISEMENT