ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > Sonakshi sinha`s White ivory saree: मां की 44 साल पुरानी आइवरी साड़ी पहनकर सोनाक्षी सिन्हा ने की जहीर इकबाल से शादी, कुछ ऐसी है साड़ी की कहानी

Sonakshi sinha`s White ivory saree: मां की 44 साल पुरानी आइवरी साड़ी पहनकर सोनाक्षी सिन्हा ने की जहीर इकबाल से शादी, कुछ ऐसी है साड़ी की कहानी

Updated on: 25 June, 2024 02:15 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

Sonakshi sinha`s White ivory saree: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने सफेद आइवरी साड़ी पहनी, ये साड़ी उनके दिल के बहुत करीब है, आइए आपको बताते हैं इस साड़ी की कहानी.

सोनाक्षी सिन्हा ने इस सफेद आइवरी साड़ी में की जहीर इकबाल से शादी

सोनाक्षी सिन्हा ने इस सफेद आइवरी साड़ी में की जहीर इकबाल से शादी

Sonakshi sinha`s White ivory saree: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने सफेद आइवरी साड़ी पहनी, जिसे देखकर फैंस अचरज में पड़ गए क्योंकि सफेद साड़ी में सोनाक्षी शादी करेंगी ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा, हालांकि इस साड़ी के पीछे की कहानी हम आपको बता रहे हैं कि सोनाक्षी ने इसी साड़ी को अपनी शादी जैसे खास मौके पर पहनने के लिए क्यों चुना.

दरअसल, सोनाक्षी की ये सफेद साड़ी 44 साल पुरानी है. इस साड़ी को सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा ने अपनी शादी में पहनी थी. इस साड़ी को सोनाक्षी ने बड़ी ही सादगी से कैरी किया. व्हाइट साड़ी के साथ चोकर, कुंदन का नेकलेस, गोल्ड बैंगल्स, इंगेजमेंट और कुंदर की रिंग्स के साथ कैरी किया. खबरों की मानें तो इसी साड़ी को पहनकर पूनम सिन्हा ने शत्रुघन सिन्हा के साथ सात फेरे लिए थे. पूनम सिन्हा और शत्रुघन सिन्हा की शादी 9 जुलाई 1980 को हुई थी.


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)


सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में बांद्रा वाले अपार्टमेंट में कोर्ट मैरिज की. इसकी फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (Sonakshi sinha`s White ivory saree)


इस फोटो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक दूसरे की आंखों में प्यार को उसके सबसे शुद्ध रूप में देखा और उसे थामे रखने का फैसला किया. आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और जीत के माध्यम से मार्गदर्शन किया…और इस पल तक ले आया… जहां हमारे दोनों परिवारों और हमारे दोनों देवताओं के आशीर्वाद से… हम अब पति-पत्नी हैं. यहां प्यार, उम्मीद और एक दूसरे के साथ सभी खूबसूरत चीजें हैं, अब से लेकर हमेशा के लिए. सोनाक्षी- ज़हीर 23.06.2024.  (Sonakshi sinha`s White ivory saree)

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK