होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा की शादी का वेडिंग इनवाइट हुआ वायरल, जानिए क्या फंक्शन का ड्रेस कोड 

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा की शादी का वेडिंग इनवाइट हुआ वायरल, जानिए क्या फंक्शन का ड्रेस कोड 

Updated on: 13 June, 2024 05:12 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिंहा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding) के साथ शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी की खबरें इन दिनों काफी चर्चा में हैं.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding) के साथ शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी की खबरें इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स की मानें तो 23 जून को शादी करने वाले हैं. इस बीच उनकी शादी का वेडिंग पोस्ट वायरल हो गया है. कपल ने मिलकर वॉइस ओवर के माध्यम से सबको इनव्हाइट किया है. इसके साथ ही फंक्शन की टाइमिंग से लेकर ड्रेसकोड तक हर डिटेल्स भी शेयर की हैं.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के वेडिंग इनवाइट को मैग्जीन कवर की तरह डिजाइन किया गया है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रोमांटिक तस्वीर थी. फोटो में कपल को किस करते हुए देखा जा सकता है, जो कि उनके वेकेशन की है. (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding)


Sonakshi & Zaheer, wedding confirmed on June 23! ?
byu/FleaBird_ inBollyBlindsNGossip

इस इनवाइट में लिखा है, "हमारे सभी टेक प्रेमी और जासूस दोस्तों और परिवार के सदस्यों को, जो इस पेज पर आने में कामयाब रहे, नमस्ते... पिछले सात सालों से हम साथ हैं, सारा प्यार, खुशी, हंसी और कई रोमांच हमें इस पल तक ले आए हैं. वह पल जब हम एक-दूसरे के कथित गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड से एक-दूसरे के पक्के और ऑफिशिल पति-पत्नी बन रहे हैं. आखिरकार. यह जश्न आपके बिना पूरा नहीं होगा. इसलिए, 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं, उसे छोड़ दें और हमारे साथ पार्टी करने आएं. वहां मिलते हैं."


इस इनवाइट में बताया गया है कि 8 बजे से फंक्शन शुरू होगा. ड्रेस कोड फॉर्मल आउटपिट होंगे. उन्होंने लिखा है कि लाल रंग के कपड़े पहनकर शादी में आना सख्त मना है.

हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी बेटी सोनाक्षी की शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, मैं दिल्ली में हूं, इलेक्शन के बाद से यही हूं, मेरी अभी बेटी के प्लान को लेकर बात नहीं हुई है. आपका सवाल क्या है कि वो शादी कर रही है? इसका जवाब ये है कि उन्होंने मुझे अभी तक कुछ बताया नहीं है. मैं उतना ही जानता हूं जितना मीडिया में पढ़ा है. जब भी वो मुझसे इस बारे में बात करेगी तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ है. हम चाहते हैं कि उन्हें दुनिया की सारी खुशियां मिलें.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK