Updated on: 11 June, 2024 04:25 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Shatrughan Sinha Reaction: सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबरें हैं कि सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल से 23 जून को शादी करने जा रही हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सोनाक्षी सिन्हा
Shatrughan Sinha Reaction: सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबरें हैं कि सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल से 23 जून को शादी करने जा रही हैं. सोनाक्षी ने शादी के वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट भी बनाई है. सोनाक्षी और जहीर इन दोनों ने ही इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने इसको लेकर कहा कि आजकल के बच्चे कुछ भी पूछते नहीं हैं, बस बता देते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
`जूम` ने शत्रुघ्न सिन्हा से उनकी बेटी की शादी को लेकर जब सवाल किया तो उन्होंने ऐसे रिएक्ट किया जैसे उन्हें कुछ पता नहीं है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी बेटी सोनाक्षी की शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, मैं दिल्ली में हूं, इलेक्शन के बाद से यही हूं, मेरी अभी बेटी के प्लान को लेकर बात नहीं हुई है. आपका सवाल क्या है कि वो शादी कर रही है? इसका जवाब ये है कि उन्होंने मुझे अभी तक कुछ बताया नहीं है. मैं उतना ही जानता हूं जितना मीडिया में पढ़ा है. जब भी वो मुझसे इस बारे में बात करेगी तो मेरा आशीर्वाद उनके साथ है. हम चाहते हैं कि उन्हें दुनिया की सारी खुशियां मिलें.
उन्होंने कहा, हमे अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है. वो कोई गलत फैसला नहीं ले सकती है. वो एक एडल्ट है और अपने फैसले खुद ले सकती है. जब भी उसकी शादी होगी मैं उसकी बारात के सामने डांस करूंगा. शुत्रघ्न सिन्हा ने आगे कहा- लोग मुझसे शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं. आपको इस बारे में कुछ नहीं पता है और मीडिया को सब पता है. इस पर मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा आजकल के बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं हैं, बस आकर उन्हें बताते हैं. हमें तो बताए जाने का इंतजार है.
सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कई इवेंट्स पर भी दोनों साथ दिखाई देते हैं हालांकि अपने रिलेशनशिप को लेकर दोनों ने अभी चुप्पी साध रखी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT