Updated on: 20 May, 2025 10:01 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सोनू निगम का `Sau Saal Pehle 2.0 - Ek Baar Phir Se` कंसर्ट एक शानदार सफलता साबित हुआ. मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देने के इस कार्यक्रम में सोनू निगम ने रफी साहब के 50 से अधिक गाने गाए, जिसमें लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ `पर्दा है पर्दा`, `क्या हुआ तेरा वादा`, `चौदहवीं का चांद` जैसे क्लासिक्स शामिल थे.
सोनू निगम ने इस अवसर पर कहा, मोहम्मद रफी साहब मेरे पहले गुरु थे. मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे उनसे संगीत सीखने का मौका मिला.
संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम साबित हुई जब सोनू निगम ने अपने दूसरे `Mohammed Rafi Tribute Concert - Sau Saal Pehle 2.0 - Ek Baar Phir Se` का आयोजन किया. यह कार्यक्रम एनआर टैलेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट द्वारा आयोजित किया गया था और यह मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था. यह कंसर्ट मुंबई के निता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के ग्रैंड थिएटर में हुआ, जिसमें सोनू निगम ने लगभग 50 गाने गाए, जो रफी साहब के संगीत के प्रति उनकी श्रद्धा को दर्शाते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कंसर्ट में रफी साहब के कई प्रतिष्ठित गाने शामिल थे, जो लाइव ऑर्केस्ट्रा द्वारा प्रस्तुत किए गए थे. सोनू निगम ने `तू कहां ये बता`, `तुम जो मिल गए हो`, `मैं जिंदगी का साथ`, `रंग और नूर की बारात`, `पर्दा है पर्दा`, `पुकारता चला हूं मैं`, `दर्द-ए-दिल`, `सुहानी रात`, `क्या हुआ तेरा वादा` जैसे क्लासिक्स गाए. इसके अतिरिक्त, एक बेहतरीन अनप्लग्ड सेक्शन भी था जिसमें उन्होंने रफी साहब के कुछ और लोकप्रिय गाने गाए, जैसे `फिर मिलोगे कभी`, `एहसान तेरा होगा मुझ पर`, `अभी ना जाओ छोड़कर`, `जो वादा किया वो` और `चौदहवीं का चांद`.
कंसर्ट का एक और दिल को छू लेने वाला पल तब आया जब सोनू निगम ने अपने दोनों गुरुओं के बच्चों को स्टेज पर आमंत्रित किया. मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी और उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के बेटे रब्बानी मुस्तफा खान मंच पर थे, और शाहिद रफी ने `चांद मेरा दिल` और `गुलाबी आंखें` गाकर दर्शकों को भावुक कर दिया.
सोनू निगम ने इस अवसर पर कहा, “मोहम्मद रफी साहब मेरे पहले गुरु थे. मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे उनसे संगीत सीखने का मौका मिला. रफी साहब की वजह से ही मैं आज जो भी हूं, और इस कंसर्ट का मेरे लिए बहुत खास महत्व है. यह एक भक्त की तरह अपने गुरु के प्रति श्रद्धा अर्पित करना है."
कार्यक्रम के आयोजक रब्बानी मुस्तफा खान और नम्रता गुप्ता खान ने कहा, “हमें इस कार्यक्रम को आयोजित करने का सौभाग्य मिला. `Sau Saal Pehle` कार्यक्रम की सफलता के बाद हमें यह एहसास हुआ कि यह एक लंबा और यादगार सफर होगा. हम सोनू निगम का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमेशा हमारा समर्थन किया. हम और ऐसे कई कार्यक्रम लाने के लिए उत्साहित हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT