Updated on: 27 March, 2025 07:20 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कहानी भले ही फूल, जया और दीपक के इर्द-गिर्द घूमती हो, लेकिन सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का किरदार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा.
रवि किशन और आमिर खान
आमिर खान प्रोडक्शंस की कई शानदार फिल्मों में से लापता लेडीज एक ऐसी फिल्म है, जिसने दर्शकों का दिल जीता. इस फिल्म ने न सिर्फ एक दमदार और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी दी, बल्कि कुछ यादगार किरदार भी पेश किए. कहानी भले ही फूल, जया और दीपक के इर्द-गिर्द घूमती हो, लेकिन सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का किरदार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा. अब ज़रा सोचिए, अगर इस किरदार को आमिर खान खुद निभाते तो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लापता लेडीज में सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर के किरदार के लिए आमिर खान का ऑडिशन अब सामने आया है. आमिर खान टॉकीज ने इसे अपनी कास्टिंग डायरीज के तहत रिलीज़ किया है. इस अनदेखे फुटेज में आमिर खान का स्क्रीन टेस्ट दिखाया गया है, हालांकि यह किरदार आखिरकार रवि किशन ने निभाया.
रवि किशन ने इस किरदार को शानदार तरीके से निभाया, लेकिन आमिर खान को इसके लिए ऑडिशन देते देखना वाकई रोमांचक और खास है. इसके अलावा, आमिर खान ने इस किरदार के लिए खुद को पूरी तरह बदल लिया था. वैसे भी, वो हमेशा अपने किरदारों के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं.
मसल मास बढ़ाकर गजनी में 8-पैक एब्स बनाना हो या दंगल के लिए वजन बढ़ाने-घटाने का सफर, लगान में गांव के युवक से लेकर 3 इडियट्स में कॉलेज स्टूडेंट बनने तक, और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में एकदम अलग कैवमैन लुक अपनाने तक, आमिर हर बार अपने किरदार में पूरी तरह ढलने की काबिलियत से चौंका ही देते हैं. इसके अलावा, आमिर खान प्रोडक्शंस के पास आगे कई जबरदस्त फिल्में लाइनअप में हैं, जिनमें सितारे ज़मीन पर और लाहौर 1947 के नाम शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT