अंतिम संस्कार में अभिनेता सतीश शाह के परिवार, करीबी दोस्तों और मनोरंजन जगत से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों शामिल होते नजर आए. (Pics: ASHISH RAJE)
अभिनेता सतीश शाह की पॉपुलर टेलीविजन शो ‘साराभाई बनाम साराभाई’ के सह-कलाकार रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन, राजेश कुमार और रत्ना पाठक शाह भी इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.
मुंबई के विले पार्ले पश्चिम स्थित पवन हंस श्मशान में अदाकारा रत्ना पाठक शाह अपने पति नसीरुद्दीन शाह के साथ दिखाई दी.
नील नितिन मुकेश भी इस दौरान नजर आए.
सतीश शाह को अंतिम श्रद्धांजली देने पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक भी पहुंचे.
डेविड धवन भी शोक व्यक्त करने पहुंचे.
सुपरहिट फिल्म `मैं हूं ना` में सतीश शाह के साथ काम करने वाली कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने भी उन्हें श्रद्धांजली दी.
दिलीप जोशी ने भी दोस्त सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी.
नसीरुद्दीन शाह भी इस दौरान भावुक दिखाई दिए.
अभिनेता टीकू तलसानिया भी इस दौरान नजर आए.
सुरेश ओबेरॉय भी शोक व्यक्त करने पहुंचे.
मधुर भंडारकर भी दिखाई दिए.
पूनम ढिल्लों भी भावुक नजर आई.
सभी ने सेलेब्स ने इस दौरान स्वर में कहा कि सतीश शाह न केवल एक बेहतरीन अभिनेता थे, बल्कि एक बेहद हंसमुख और संवेदनशील इंसान भी थे, जिनकी मौजूदगी हर माहौल को जीवंत कर देती थी.
सतीश शाह ने अपने लंबे करियर में सिनेमा और टेलीविजन दोनों में अपनी अदाकारी का अनोखा जादू बिखेरा.
‘ये जो है जिंदगी’, ‘साराभाई बनाम साराभाई’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों और धारावाहिकों में उनके किरदार आज भी दर्शकों की यादों में ताज़ा हैं.
सतीश शाह के निधन से मनोरंजन जगत ने एक ऐसा अभिनेता खो दिया है जिसने हर भूमिका में सहजता और गहराई का मेल दिखाया. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के कलाकारों के लिए प्रेरणा बनकर जीवित रहेगी.
ADVERTISEMENT