बता दें कि अरबाज ने फिल्म `पटना शुक्ला` का निर्माण किया है, जिसमें रवीना टंडन मुख्य भूमिका में हैं. (Pics/Yogen Shah)
`पटना शुक्ला` फिल्म को मिल रहे अच्छे रिव्यू के चलते अभिनेत्री रवीना टंडन भी इफ्तार पार्टी को इन्जॉय करने पहुंची थी.
`पटना शुक्ला` में रवीना टंडन अहम भूमिका में दिखाई दे रही है. फिल्म के साथ-साथ उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है.
अभिनेता-निर्माता अरबाज खान ने इस इफ्तार पार्टी को होस्ट किया था. `पटना शुक्ला` फिल्म की टीम के अलावा कुछ खास दोस्तों को भी अभिनेता ने न्योता दिया था.
इस दौरान अरबाज जहां पेस्टल ब्लू कलर के आउटफिट में दिखाई दिए वहीं शूरा येलो कलर के एथनिक लुक कैरी करती नजर आई.
इफ्तार पार्टी के दौरान अरबाज खान अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ बहुत अच्छे लग रहे थे.
इफ्तार पार्टी को एन्जॉय करने अभिनेत्री रिधिमा पंडित भी पहुंची थी.
ADVERTISEMENT