अदाकारा तृप्ति डिमरी का `एनिमल` में भले ही छोटा किरदार हो लेकर यह दर्शकों के दिलों में बस गई है. (Photographer - Yogen Shah)
`एनिमल` रिलीज के बाद तृप्ति डिमरी को फिल्म से नई पहचान मिली है.
अदाकारा के चाहनेवाले तृप्ति को `भाभी 2` के नाम से भी पुकारने लगे हैं.
`एनिमल` में तृप्ति डिमरी और रणबीर कपूर के बीच बेहद बोल्ड सीन है, जिस कारण अदाकारा को `भाभी 2` के नाम से फेम मिल रहा है.
एनिमल की सक्सेस पार्टी में भी सिर्फ और सिर्फ तृप्ति डिमरी के हुस्न के चर्चा हो रहे हैं.
पार्टी में तृप्ति ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस में दिखाई दी.
पार्टी में `एनिमल` स्टारकास्ट के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स भी दिखाई दिए.
ADVERTISEMENT