शुक्रवार को काजल अग्रवाल अपने पति गौतम किचलू और बेटे नील के साथ स्पॉट हुई. (Photos/Yogen Shah)
सिंपल लुक में `सिंघम गर्ल` फेम अभिनेत्री काजल बेहद खूबसूरत नजर आई.
मीडिया के कहने पर काजल ने पति और बेटे के साथ तस्वीरों के लिए पोज भी दी.
परिवार के साथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल बेहद खुश नजर आई.
तस्वीरों में आप देख सकते है कि काजल अग्रवाल का बेटा नील भी तस्वीरों के लिए क्यूट पोज देता दिखाई दिया.
काजल ने साल 2020 में गौतम किचलू से धूमधाम से शादी की थी. शादी के दो साल बाद यानी 19 अप्रैल 2022 को अदाकारा ने बेटे को जन्म दिया.
बॉलीवुड में काजल अग्रवाल `सिंघम गर्ल` के नाम से काफी पॉपुलर हैं.
ADVERTISEMENT