Updated on: 27 November, 2023 12:04 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
27 नवंबर रविवार को फिल्मफेयर ओटीटी के चौथे एडिशन का आयोजन हुआ. आलिया भट्ट को अपने वेब डेब्यू डार्लिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल का अवार्ड मिला. वहीं, जुबली ने अपने खाते में 9 अवॉर्ड शामिल किए हैं.
आलिया भट्ट और राजकुमार राव. तस्वीरें/इंस्टाग्राम
27 नवंबर रविवार को फिल्मफेयर ओटीटी के चौथे एडिशन का आयोजन हुआ. आलिया भट्ट को अपने वेब डेब्यू डार्लिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल का अवार्ड मिला. ओटीटी सीरीज में अपने परफॉर्मेंस के लिए मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस साल अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली सोनम कपूर भी इस अवॉर्ड का हिस्सा रहीं थीं. वेब ओरिजिनल (क्रिटिक्स) `मोनिका ओ माय डार्लिंग` के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड मिला. वहीं, करिश्मा तन्ना और सोनाक्षी सिन्हा को स्कूप और दहाड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वह इस इवेंट में बहन शाहीन भट्ट के साथ पहुंचीं. इवेंट में आलिया एक साड़ी से प्रेरित काले रंग की बॉडी-हगिंग ड्रेस में पहुंचीं. रेड कार्पेट पर उनके साथ उनकी बहन, लेखिका और निर्माता शाहीन भट्ट भी शामिल हुईं. शाहीन ने बेज रंग का गाउन पहना था. वहीं, सोनम कपूर ने नीले रंग की ड्रेस इवेंट में पहनी थी. अपने लुक को बढ़ाने के लिए उन्होंने हाई हिल्स जूते और ब्लैक लैदर ग्लव्स पहने थे. वहीं, मनोज बाजपेयी मैचिंग शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक टक्सीडो में पहुंचे. अभिनेत्री श्रुति हासन काले रंग की स्कर्ट के साथ गोल्डन कोर्सेट-स्टाइल टॉप में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने गोल्ड टोन ज्वैलरी भी पहनी थी. मानुषी छिल्लर काले और सफेद शर्ट ड्रेस में तरोताजा लग रही थीं.
Congratulations!
— Filmfare (@filmfare) November 26, 2023
The Filmfare Award for Best Actor, Web Original Film Critics’ (Male) goes to #RajkummarRao for #MonicaOMyDarling at the #FilmfareOTTAwards2023. pic.twitter.com/JoJo1EpSuY
करिश्मा तन्ना अभिनीत हंसल मेहता की स्कूप ने बेस्ट सीरीज का खिताब जीता. वहीं, ट्रायल बाय फायर ने बेस्ट सीरीज क्रिटिक्स का खिताब अपने नाम किया. विक्रमादित्य मोटवाने ने जुबली के लिए बेस्ट सीरीज डायरेक्टर का खिताब जीता. जुबली ने इस अवॉर्ड शो में 9 खिताब अपने नाम किए.
रणदीप झा ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समीक्षक का पुरस्कार जीता. विजय वर्मा ने पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रृंखला का पुरस्कार जीता, जबकि राजश्री देशपांडे को फीमेल कैटगरी के लिए अवॉर्ड मिला है. इस कार्यक्रम में एजाज खान, प्रतीक गांधी, निम्रत कौर, राधिका मदान, राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी, भाग्यश्री, अवंतिका दसानी, दीया मिर्जा, जैकी श्रॉफ और करिश्मा तन्ना सहित अन्य लोग भी नजर आए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT