Updated on: 06 February, 2024 06:42 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
बिग बॉस फेम अभिषेक कुमार बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. अभिषेक के साथ शो में उनकी एक्स गर्लफ्रैंड ईशा मालविय भी दिखाई दी थीं. अभिषेक ने शो के दौरान उनके पापा की कही एक बात शेयर की थी.
तस्वीर सौजन्य/अभिषेक कुमार का इंस्टाग्राम अकाउंट
बिग बॉस फेम अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से बाहर निकलने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. अभिषेक के साथ शो में उनकी एक्स गर्लफ्रैंड ईशा मालविय भी दिखाई दी थीं. अभिषेक ने शो के दौरान उनके पापा की कही एक बात शेयर की थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वो जितने गुस्से वाले हैं उतना ही अपने परिवार को लेकर इमोशनल. अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के फर्स्ट रनरअप रहे. उन्होंने अपने एग्रेशन की वजह से कई बार सलमान खान से डांट भी खाई है. हालांकि उनकी सच्चाई को देखकर ही उनके फैंस ने उन्हें फाइनल तक पहुंचाया था.
ईशा मालवीय (Isha Malviya) से अभिषेक का ब्रेकअप बहुत पहले ही हो गया था. उसके बाद वो डिप्रेशन में भी रहे. हालांकि ये बातें उनको शो में नहीं करनी थी लेकिन ईशा ने ये बातें शो में कीं.
अभिषेक का कहना है कि उनकी मेंटल स्टेट का ईशा ने काफी मज़ाक उड़ाया. अभिषेक के उस ट्रामा को बार बार शो में बोलकर ईशा का मज़ाक उड़ाया. इसको लेकर ही उनको गुस्सा आया कि समर्थ भी उनको मेंटल बोल रहे थे. इसके बाद उन्होंने समर्थ को थप्पड़ मार दिया था.
शो में सिद्धार्थ कनन (Siddharth Kannan) के साथ बात करते हुए अभिषेक काफी इमोशनल भी हो गए. उन्होंने बताया कि वह काफी टाइम तक बेड पर ही पड़े रहे थे. इससे सबसे ज्यादा बुरा उनके पापा को लगा था. उनके पापा ने उनसे ये तक कहा कि सब कुछ तो है तू क्यों इसी बात को सोच रहा है. तू ईशा के पीछे ही क्यों पड़ा है. तुझे वो ही क्यों चाहिए?
अभिषेक ने बताया कि मैंने पापा को बोला कि मुझे ईशा ही चाहिए. इस पर पापा ने कहा कि मैं उसके मम्मी पापा से हाथ जोड़कर उसे तेरे लिए मांग लाता हूं.
इस पर अभिषेक ने उन्हें रोक लिया और उस दिन वह घबराहट से कांप रहे थे. अभिषेक को ईशा की जब ज़रूरत थी वो उनके पास नहीं थीं. उनकी ये हालत देखकर अभिषेक के पापा उन्हें गोदी में उठाकर अस्पताल लेकर गए. हालांकि अभिषेक ने कहा कि ईशा से उन्होंने न जाने के लिए कहा था. उन्होंने बोला कि वो 2-3 महीने में ठीक हो जाएंगे. उन्हें मत छोड़ो लेकिन वह किसी और के साथ रिलेशन में आ गई थीं.
मैं धीरे-धीरे सब भूल गया था लेकिन ईशा ने ही शो में ये बातें कहीं. हालांकि ये बातें करने के लिए वो सही जगह नहीं थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT