Updated on: 17 May, 2025 09:56 AM IST | Mumbai
Rajendra B Aklekar
मुंबई के मार्वे बस डिपो में शुक्रवार सुबह सीएनजी से चलने वाली बेस्ट बस के इंजन में गैस लीक के कारण आग लग गई.
Pic/Special arrangement by Rajendra B. Aklekar
मुंबई के मार्वे डिपो में शुक्रवार सुबह एक बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) बस में आग लग गई, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 16 मई को सुबह लगभग 8:12 बजे हुई. आग बस के इंजन के पास लगी, जहां गैस लीक होने के कारण अचानक आग भड़क गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
घटना मार्वे बस डिपो में हुई, जहां बस खड़ी थी. आग लगने वाली बस सीएनजी से चलने वाली थी और यह रूट नंबर 272 पर चलने वाली बेस्ट बस नंबर 521 से संबंधित थी. आग लगने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मुंबई फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया.
अधिकारियों ने बताया कि आग से बस के आगे का हिस्सा काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन चूंकि बस डिपो में ही खड़ी थी और किसी यात्री या चालक के न होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई. आग बुझाने के बाद बस को मलाड डिपो में जांच और मरम्मत के लिए भेजा जा रहा है.
मुंबई में बेस्ट बस सेवा रोजाना लाखों लोगों को यात्रा सुविधा प्रदान करती है, ऐसे में इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं. हालांकि इस बार समय रहते आग बुझाने की वजह से बड़ी तबाही से बचा जा सका. अधिकारियों ने आगे जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गैस लीक कैसे हुआ और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
फायर ब्रिगेड विभाग ने इस घटना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है और सभी डिपो तथा बसों की नियमित जांच कराने का निर्देश दिया है. इस घटना से सार्वजनिक परिवहन सेवा प्रभावित नहीं हुई है, और बस सेवा सामान्य रूप से चल रही है.
अधिक जानकारी और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. मुंबई प्रशासन ने आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया है और दुर्घटना की पूरी जानकारी जुटाकर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT